शोभित विश्वविद्यालय में 14 व 15 नवम्बर को आयोजित होगा नवरंग कार्यक्रम

गंगोह: शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘नवरंग‘ का आयोजन दिनांक 14 एवं 15 नवम्बर 2019 को भव्य स्तर पर किया जाएगा।

कार्यक्रम से के लिए पहले ही आडिशन लिए जा रहे है। आज सिंगिंग एवं डांन्सिंग का आडीशन लिया गया, जिसमें एन0डी0 पब्लिक स्कूल, सिल्वर आक पब्लिक स्कूल, गीता ज्ञान एकेडमी, एल्पाइन स्कूल थानाभवन, फूट लूज डान्स एकेडमी से भी कई विद्यार्थियों ने आडिशन दिये।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 14 नवम्बर को प्रातः 10 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सहारनपुर द्वारा संस्था के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेन्द्र जी की गरिमामयी उपस्थिति में किया जायेगा। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन, सरस्वती वंदना एवं कुलगीत के साथ की जायेगी। दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में बहुत सी गतिविधिया एवं प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र-छा़त्राओं के साथ-साथ अन्य विद्यालयों एवं संस्थानों के विद्यार्थी भी भारी संख्या में भागीदारी करेंगे।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे