रोपवे प्रोजेक्ट के विरोध में विधायक को दिया ज्ञापन

वसुंधरा [24 सिटी न्यूज]: रोपवे प्रोजेक्ट के विरोध में व मेट्रो रेल लाइन के विस्तार के लिए वसुंधरा वार्ड-54 की पार्षद मंजू त्यागी के प्रतिनिधि भाजपा नेता विनित त्यागी ने साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा को ज्ञापन दिया।
भाजपा नेता विनित त्यागी ने साहिबाबाद विधानसभा के विधायक सुनील शर्मा को ज्ञापन देकर रोपवे प्रोजेक्ट की कार्यवाही को तत्काल रुकवाने और नोएडा सेक्टर-62 से मोहन नगर तक व वैशाली मेट्रो स्टेशन से मोहन नगर तक मेट्रो रेल लाइन का विस्तार करवाने की मांग की। पार्षद मंजू त्यागी ने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि उनके वार्ड व क्षेत्र के लाखों निवासियों सहित वसुंधरा, इंदिरापुरम क्षेत्र के समस्त निवासी इस रोपवे प्रोजेक्ट का पुरजोर विरोध कर मेट्रो रेल लाइन विस्तार के लिए प्रयास करेंगे।
विधायक सुनील शर्मा ने भाजपा नेता विनीत त्यागी को आश्वासन दिया कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ पूरे तन-मन से इस रोपवे प्रोजेक्ट का विरोध करेंगे। व मेट्रो रेल लाइन का विस्तार करवाने के लिए अपना पूर्ण प्रयास करेंगे।