शरद पवार पर किरीट सोमैया का बड़ा हमला, पूछा- तब कर्तव्यों की याद क्यों नहीं आई?

शरद पवार पर किरीट सोमैया का बड़ा हमला, पूछा- तब कर्तव्यों की याद क्यों नहीं आई?

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार पर हमला किया है। शरद पवार ने एक बयान दिया था कि भारत में जेहाद और इस्लाम को खतरा है, जिस पर अब किरीट सोमैया ने सवाल उठाया है। सोमैया ने शरद पवार से पूछा, जब वह संसद में जेहाद और इस्लाम के खतरे की बात कर रहे थे, तब उन्हें अपने कर्तव्यों की याद क्यों नहीं आई? उन्होंने संसद में ‘वोट जेहाद’ का आरोप लगाया था, जिसके कारण उनकी पार्टी को महाराष्ट्र में 48 में से सिर्फ 31 सीटें मिलीं।

“असल समस्याओं को नजरअंदाज किया”

किरित सोमैया ने यह भी कहा कि जब महाराष्ट्र की जनता ने विधानसभा चुनाव में ‘लैंड जेहाद’ और ‘लव जेहाद’ के मुद्दों पर वोट दिया और इन पर विरोध जताया, तब शरद पवार और उनकी पार्टी को यह चिंता क्यों हुई? बीजेपी नेता का आरोप है कि पवार ने इस्लाम और जेहाद को लेकर अपनी बातें तो की, लेकिन राज्य की असल समस्याओं को नजरअंदाज किया, जो जनता के लिए असल चिंता का विषय है।

शरद पवार की हार की चर्चा ज्यादा

बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले महा विकसा अघाड़ी गठबंधन को विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिली है। हालांकि, इस गठबंधन में शामिल एनसीपी-एसपी के प्रमुख शरद पवार की हार की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। शरद पवार को जहां सबसे मजबूत माना जा रहा है, वहां अपने भतीजे अजित पवार से हार गए। शरद पवार बारामती हारने के साथ अपने भतीजे अजित से भी कम सीटों पर जीत दर्ज की है। अजित की पार्टी को 41 सीटों पर जीत मिली है, जबकि शरद की पार्टी को सिर्फ 10 सीटों पर जीत मिली है।


विडियों समाचार