ई-चालान के नाम पर उत्पीडऩ पर लगाया जाए अंकुश

ई-चालान के नाम पर उत्पीडऩ पर लगाया जाए अंकुश
सहारनपुर में डीएम को ज्ञापन देने जाता रालोद का प्रतिनिधिमंडल।

सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने जनपद में पुलिस द्वारा ई-चालान के नाम पर जनता के उत्पीडऩ के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पुलिस की मनमानी पर अंकुश लगाए जाने की मांग की।

राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम व प्रदेश महासचिव चौ. धीरसिंह के नेतृत्व में कलक्ट्रेट परिसर में एकत्र हुए जहां उन्होंने नारेबाजी के बीच सौंपे ज्ञापन में बताया कि जनपद में दुपहिया वाहनों का चालान उन दो बिंदुओं को इंगित कर किया जाता है जिसका वह कानूनी रूप से पात्र नहीं है।

उनका कहना था कि वाहन स्वामी के पास रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस व पोलुशन आदि के वैध कागजात होने के बावजूद भी कमी दर्शाकर ई-चालान कर दिया जाता है तथा हैलमेट व मॉस्क के नाम पर भारी जुर्माना लगाया जाता है। वाहन स्वामी को मोबाइल मैसेज के द्वारा चालान व उस पर लगाए गए भारी भरकम जुर्माने की राशि का पता चलता है।

उन्होंने जिलाधिकारी से पुलिस की इस मनमानी पर अंकुश लगाते हुए जनता को राहत दिलाने की मांग की। इस दौरान रमेश सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष राव इरफान, विकास, श्रवण कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे