नोएडा में चलती हुई प्राइवेट बस में लगी भयंकर आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

नोएडा में चलती हुई प्राइवेट बस में लगी भयंकर आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार को चलती हुई एक प्राइवेट बस में भयंकर आग लग गई। नोएडा के सेक्टर 49 में सिलारपुर गेट के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे बस में आग लगने की घटना हुई। बताया गया कि बस में सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई

जानकारी के अनुसार, सेक्टर 49 स्थित रेडमी मोबाइल सर्विस सेंटर के सामने जा रही एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई। आग लगते देख चीख-पुकार मच गई। बस में सवार यात्रियों को आनन-फानन में इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया। वहीं कुछ यात्रियों ने कूदकर जान बचाई।

गनीमत यह रही कि आग की चपेट में आने से कोई हताहत नहीं हुआ। कुछ ही देर में बस ने भयंकर रूप ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।


विडियों समाचार