डीएम व एसएसपी ने किया मां शाकम्भरी मेला परिसर का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
- मां शाकम्भरी देवी के दर्शन कर की पूजा-अर्चना
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने महानवमी के अवसर पर मां शाकम्भरी देवी मेला परिसर का निरीक्षण किया तथा सम्बंधितों को व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी मनीष बंसल व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण आज सुबह मां शाकम्भरी देवी परिसर पहुंचे जहां उन्होंने मां शाकम्भरी देवी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा जनपदवासियों को महानवमी की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने श्रद्धालुओं की सहायतार्थ बनाए गए कंट्रोल रूम, मिशन शक्ति, पिंक बूथ और मेडिकल चैकअप शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।