मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने संयुक्त रूप से दिलायी सडक सुरक्षा शपथ

मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने संयुक्त रूप से दिलायी सडक सुरक्षा शपथ

सहारनपुर [24CN]। सडक सुरक्षा माह मनाये जाने के अन्तर्गत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के उपलक्ष में जनपद मुख्यालय पर मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0, जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विपिन ताड़ा द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्टेªट तिराहा पर विशाल मानव श्रृंखला में शामिल छात्रों एवं आम जनमानस को सडक सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलायी।
मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम. द्वारा जनपद वासियों से अपील की गयी कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए। सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ केवल पढ़ना ही नहीं है, वरन् हम सबको इसको जीवन में उतारना चाहिए, तभी सही मायनों में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये लोगों में यातायात नियमों की जानकारी होना आवश्यक माना। उनके अनुसार लोगांे को नियमों की जानकारी होने से न केवल सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा बल्कि समाज में प्रबुद्धता आएगी और जनपद को समग्रमा में स्मार्ट की श्रेणी में रखा जायेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विपिन ताड़ा द्वारा आह्वान किया गया कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें और अपनों को खोने से बचाएं।

इसी क्रम में जनपद मुख्यालय सहित समस्त तहसीलों एवं ब्लाॅकों में स्कूली बच्चों तथा आम जनमानस के सहयोग से विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण कर सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलायी गयी।
जनपद मुख्यालय पर विशाल मानव श्रृंखला बेहट अड्डे से लेकर चुनहेटी फाटक तक लगभग 12 कि.मी. की लम्बाई में 15 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं, व्यापारियों, सिविल डिफेन्स, एनसीसी कैडेटस, स्काउट गाईड, वाहन व्यवसायी तथा बडी संख्या में आम-जनमानस शामिल रहें। इसके अतिरिक्त सडक सुरक्षा से जुडे सभी स्टेक होल्डर विभाग जैसे परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, यातायात विभाग, शिक्षा विभाग आदि विभागों से जुडे अधिकारी एवं कर्मचारी शमिल रहें।

इसके अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों द्वारा भी अपने-अपने स्कूलो के बच्चों को सडक सुरक्षा सम्बन्धी शपथ ग्रहण करायी गयी। तहसील, ब्लाॅक एवं ग्राम  स्तर पर भी विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, आगन बाडी कार्यकर्ताओं, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा बडी संख्या में ग्रामीणों द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुये सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ ग्रहण की गयी।

कार्यक्रम में आयोजन के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्री देवमणि भारतीय, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री राधेश्याम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री आर0पी0मिश्रा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्री महेन्द्र बाबू गुप्ता, यात्री एवं मालकर अधिकारी श्री खेमानन्द पाण्डेय, सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक श्री अमित सैनी, पुलिस उपाघीक्षक यातायात श्री चित्रांशु गौतम, यातायात निरीक्षक श्री सुधीर कुमार, लोक निर्माण विभाग से अधिशासी अभियन्ता श्री पे्रम सिंह, श्री प्रवीन कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अम्बरीष कुमार, प्राचार्य श्री हर्ष देव तथा बडी संख्या में सिविल डिफेन्स के सदस्यगण, एन.सी.सी. कैडेटस, टैªफिक वार्डन, स्काउट गाईड, चेम्बर आफ कामर्स से श्री रवीन्द्र मिगलानी, व्यापार मण्डल से श्री शीलत टण्डन, मुकुुन्द मनोहर तथा बडी संख्या में आमजन मानस शामिल रहें।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे