जिलाधिकारी ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में की बैठक

जिलाधिकारी ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में की बैठक
  • गन्ना भुगतान को निर्धारित समय में न करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

सहारनपुर :  जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के सम्बन्ध में  जनपद की चीनी मिलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई। जनपद की कुल 08 चीनी मिलों में से केवल 03 चीनी मिलों गांगनौली, गागलहेडी एवं टोडरपुर पर पेराई सत्र 2023-24 का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान अभी भी अवशेष है। चीनी मिल गांगनौली पर 70.30 करोड, चीनी मिल गागलहेडी पर 19.01 करोड़ एवं टोडरपुर चीनी मिल पर 12.77 करोड अभी भी किसानों का गन्ना मूल्य शेष है।

जिलाधिकारी द्वारा चीनी मिल प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गये कि यदि कार्ययोजना के अनुसार गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया जाता है तो चीनी मिल प्रबन्धतंत्र के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने तथा चीनी मिलों का गन्ना अन्य चीनी मिलों को व्यवर्तित करने की कार्यवाई की जाएगी।

बैठक में जिला गन्ना अधिकारी श्री सुशील कुमार, श्री हरवीश मलिक यूनिट हेड बजाज शुगर मिल, श्री धनराज सिंह यूनिट हेड गगलहेड़ी, श्री भानु प्रताप सिंह टोडरपुर शुगर मिल उपस्थित रहे।


विडियों समाचार