भारत में 204 दिन में कोरोना से मौतें 1,00,000 के पार

भारत में 204 दिन में कोरोना से मौतें 1,00,000 के पार

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। कोरोना के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर पर आए भारत में शुक्रवार को इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख के पार हो गया। जॉप हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, विश्व

नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। जॉन हॉपकिन्स विवि के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अब तक 3.45 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इस खतरनाक वायरस के कारण 10.28 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात है कि 2.56 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। पिछले एक माह में दुनिया में 80 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए। वहीं 1.55 लाख से ज्यादा की मौत हो गई।
PunjabKesari
दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमरीका है, जहां अब तक 74.99 लाख मामले आए हैं, वहीं 2.12 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी। दूसरे नंबर पर प्रभावित भारत में 81,484 नए मामलों के साथ अब तक 63.99 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 13 मार्च को पहली मौत के बाद 204 दिन में 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 24 घंटे में  1,095 नई मौतें दर्ज की गईं।
PunjabKesari
उधर कोविड-19 से संक्रमित 78,877 लोगों के स्वस्थ होने के साथ कुल संख्या 53.50 लाख से पार है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील है। यहां अब तक 48 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 1.44 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई जबकि 42 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। चौथे नंबर पर रूस देश है जहां 11.94 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

कुछ सकारात्मक पहलू भी 

  • स्वस्थ होने वालों के मामले में भारत दुनिया में शीर्ष स्थान पर
  • भारत में स्वस्थ होने की दर 83.70 प्रतिशत
  • मात्र 12 दिन में 10 लाख लोग संक्रमणमुक्त
  • देश में वर्तमान में 9,42,217 मरीज उपचाराधीन
  • 245 दिन में भारत में मामले 64 लाख के पार

10 लाख आबादी पर 53000 से ज्यादा टैस्ट 

  • भारत में अब तक 7.60 करोड़ टैस्ट किए। वहीं प्रति 10 लाख आबादी पर 53 हजार से ज्यादा टैस्ट किए गए।
  • अमरीका में प्रति 10 लाख आबादी पर 3.24 लाख से ज्यादा टैस्ट
  • ब्रिटेन में प्रति 10 लाख आबादी पर 3.60 लाख से ज्यादा टैस्ट किए गए।

पिछले 6 दिनों में शीर्ष 3 देशों की औसत मृत्यु दर 

भारत
1100 से पार

अमरीका
650 से पार

ब्राजील
660 से पार

24 घंटें में कितने मामले-कितनी मौतें 

देश नए मामले मौतें
स्लोवेनिया 238 02
पोलैंड 2,292 27
इंडोनेशिया 4,317 116
स्लोवाकिया 679 06
जॉर्जिया 453 05
इसराईल 2,581 07
ट्यूनीशिया 1,308 06
फिलीपींस 2,611 56
रूस 9,412 186
यूक्रेन 4,633 68
हंगरी 1,322 17
दक्षिण कोरिया  63 01
ऑस्ट्रेलिया 13 02
मैक्सिको 5,099 432
चीन 10

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे