कोरोना टीकाकरण जीवन सुरक्षा की बड़ी गारंटी: मेयर

कोरोना टीकाकरण जीवन सुरक्षा की बड़ी गारंटी: मेयर
  • सहारनपुर में पकोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को प्रेरित करते मेयर संजीव वालिया।

सहारनपुर [24CN] । मेयर संजीव वालिया ने रविवार को मानकमऊ वार्ड 9 के गलीरा गांव में लोगों को कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि टीकाकरण कोरोना से जीवन सुरक्षा की एक बड़ी गारंटी है। उन्होंने कहा कि लोग किसी भ्रम में न रहे और अपना व अपने परिवार के सभी लोगों का टीकाकरण करायें। वार्ड 9 के गलीरा गांव में पार्षद प्रतिनिधि अरुण गांगियान द्वारा आयोजित एक वैक्सीनेशन जागरुकता कार्यक्रम में मेयर संजीव वालिया ने लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि भारत के वे लोग खुशनसीब है जिन्हें टीकाकरण कराने का अवसर उपलब्ध हो रहा है। दुनिया की करीब तीन दर्जन देशों के पास इतने संसाधन नहीं है कि वे अपने नागरिकों का टीकाकरण करा सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राज्य की योगी सरकार अपने नागरिकों के स्वास्थय के प्रति गंभीर है और युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान चला रही है। मेयर वालिया ने कहा कि जो राजनेता पहले राजनीति से प्रेरित होकर टीके का विरोध कर रहे थे वह भी अब कोरोना वैक्सीन का महत्व जान गए है और न केवल खुद टीका लगवा रहे हैं बल्कि दूसरों को भी प्रेरित कर रहे है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे किसी बहकावे में न आएं और अपना, अपने परिवार का वैक्सीनेशन कराने के अलावा अपने पड़ौसियों और रिश्तेदारों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने इस मौके पर योगी सरकार की चार साल की उपलब्धियों वाला एक पत्रक भी वार्ड नंबर 09 में जारी किया। कार्यक्रम में भाजपा मानकमऊ मंडल अध्यक्ष संजय लाला, नगर महामंत्री विपिन कुमार, जोगेन्द्र लाला व मुरारी खेतवाल आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे