नगर के बीचो बीच गुजरने वाले गन्ने के ओवरलोड टरालो के कारण हो सकता बडा हादसा
![नगर के बीचो बीच गुजरने वाले गन्ने के ओवरलोड टरालो के कारण हो सकता बडा हादसा](https://24city.news/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-3-1.gif)
- ओवरलोड टराले के बिजली के तार से गन्ना टकराने से टराले मे लगी आग
नकुड 6 दिसबंर इंद्रेश। पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते नगर में चल रहे ओवर लोड वाहन किसी भी समय बडे हादसे का कारण बन सकते है। गन्ने से भरी ओवर लाड टराली ओवर हेड बिजली के तारो से टकराने से गन्नो में आग लग गयी जिससे बाजार मे हडकंप मच गया।
उत्तम शुगर मिल मे जाने वाले गन्ने के ओवर लोड टराले नगर के बीचोबीच होकर गुजरते है। हांलाकि ये टराले कोतवाली के गेट के सामने को होकर गुजरते है। पंरतु क्या मजाल की पुलिस अधिकारी इन ओवर लोड टरालो को रोक सके। शुक्रवार को बीच बाजार उस समय हडकंप मच गया जब गन्ने से भरा ओवर लोड टराला उपर से गुजर रहे बिजली के तारो से टकरा गया । तारो से टकराने के कारण गन्ने से भरे टराले मे आग लग गयी। टरेक्टर चालक टरेक्टर से कूद कर जान बचायी। टराले से निकल रही चिंगारी व धूंऐ पर बामुश्किल काबू पाया जा सका।
आरोप है कि कोतवाली पुलिस की मौन सहमति से ही शुगर मिल मे गन्ना ले जाने वाले टराले नियमो को धता बताकर बीच बाजार से गुजरते है। उन पर अंकुश लगाने मे पुलिस व प्रशासन विफल है । ये ओवर लोड टराले नगर मे कभी भी किसी बडे हादसे का कारण बन सकते है।