दूसरे देश के नेताओं को वाशिंगटन के टेंट और गंदगी नहीं दिखाना चाहते ट्रंप, अब उठाया यह कदम

दूसरे देश के नेताओं को वाशिंगटन के टेंट और गंदगी नहीं दिखाना चाहते ट्रंप, अब उठाया यह कदम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में वाशिंगटन डीसी की साफ-सफाई का निर्देश दिया था. उन्होंने डेमाक्रेट मेयर म्यूरियल बाउजर से शहर भर में जगह-जगह लगे लोगों के टेंट हटाने को कहा था. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर वाशिंगटन प्रशासन यह नहीं करता है तो वह खुद इस काम को अपने हाथ में लेंगे. ट्रंप के इस निर्देश की वजह अब सामने आ गई है. ट्रंप ने बताया है कि वह नहीं चाहते कि दूसरे देश के नेता अमेरिका की राजधानी में टेंट, गंदगी और गड्ढे देखें.

ट्रंप ने डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस में शुक्रवार (14 मार्च) को बताया, ‘हम अपने शहर की सफाई कर रहे हैं. हम इस महान राजधानी को अब साफ सुथरा रखेंगे. हम यहां अपराध भी नहीं होने देंगे. हम इस शहर की दिवारों पर बनें चित्रों (ग्रेफिटी) को हटाएंगे. जगह-जगह रोड किनारे और खाली जगह पर लगे टेंटों को हटाने का काम पहले से ही हो रहा है. हम वाशिंगटन डीसी के प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’

दूसरे देश के नेताओं को नहीं दिखाना चाहते गंदगी

ट्रंप ने बताया, ‘जब भारत के प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति और यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री समेत दुनियाभर के बड़े नेता पिछले दिनों मुझसे मिलने आए तो पहले मैंने यह सुनिश्चित करवाया कि उनके रूट पर टेंट, गड्ढे और ग्रेफिटी न रहे. मैं नहीं चाहता था कि वे लोग यह सब गंदगी देखें.’

ट्रंप ने कहा, ‘हम इसे खूबसूरत और अपराध-मुक्त राजधानी बनाने जा रहे हैं. जब लोग यहां आएंगे, तो उन्हें लूटा नहीं जाएगा, गोली नहीं मारी जाएगी. यहां बलात्कार नहीं होंगे. वाशिंगटन डीसी एक अपराध-मुक्त राजधानी होगी. यह पहले से कहीं ज्यादा स्वच्छ, बेहतर और सुरक्षित होगी. हम यह काम जल्द से जल्द करेंगे.


विडियों समाचार