व्यापारियों ने अधीक्षण अभियंता से की स्मार्ट मीटरो ंमें आ रही गड़बड़ी दूर करने की मांग

व्यापारियों ने अधीक्षण अभियंता से की स्मार्ट मीटरो ंमें आ रही गड़बड़ी दूर करने की मांग
  • सहारनपुर में अधीक्षण अभियंता से मिलने जाते व्यापारी।

सहारनपुर [24CN] । पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड से मुलाकात कर उन्हें स्मार्ट मीटर में आ रही समस्याओं से अवगत कराकर उन्हें दूर करने की मांग की। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जयवीर राणा के नेतृत्व में व्यापारियों ने आज अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल पंकज मुलाकात कर बताया कि जब से स्मार्ट मीटर लगे हैं बिजली के बिलों में 30 से 40 बढ़ोत्तरी हो गई है। उन्होंने बताया कि जिनके यहां भी स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं, उनका बिल बहुत अधिक आ रहा है। अगर व्यापारी या आम जनमानस रीडिंग सही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कहता है तो उस पर उचित कार्यवाही नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि जब स्मार्ट मीटर लगे हैं और आगे विद्युत विभाग इन्हें नहीं लगा रहा है तथा जिनके यहां लगे हैं उनकी समस्या को हल करना भी तो विद्युत विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा व्यापारियों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जा रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र भूषण गुप्ता, जिला महामंत्री डा. आदित्य राठी ने कहा विद्युत विभाग के कर्मचारी व्यापारियों एवं अन्य उपभोक्ताओं के साथ ठीक व्यवहार नहीं किया जा रहा है तथा संभ्रांत व्यापारियों का विद्युत बिल 1 दिन लेट होने पर भी कनेक्शन काट दिया जाता है, जबकि व्यापारी समाज अपना बिल समय से जमा करता है फिर भी विद्युत विभाग के कर्मचारी उनका कोई सहयोग नहीं करते हैं। प्रतिनिधिमंडल में जिला कोषाध्यक्ष महेश भोला, युवा जिला उपाध्यक्ष अमित ढींगरा, युवा जिला महामंत्री जोली प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष पंकज मदनूकी, प्रदीप तोमर, सुशील काम्बोज, इदरीश, मनमोहन, आमिर, राजेश, प्रवीण सैनी आदि शामिल रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे