शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में 86 यूपी बटालियन एनसीसी, मेरठ ग्रुप मुख्यालय के तहत चलाये जा रहे प्रशिक्षण कैंप के अंतर्गत कैडेट्स को वन संरक्षण की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में 86 यूपी बटालियन एनसीसी ने मेरठ ग्रुप मुख्यालय के तहत चलाये जा रहे अपने 10-दिवसीय शिविर के तीसरे दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। जिसमे सभी कैडेट्स को प्रातः शारीरिक अभ्यास एवं योगाभ्यास कराया गया व इसके बाद सभी कैडेट्स ने पौष्टिक आहार किया। दिनभर की गतिविधियों में सभी कैडेट्स को एनसीसी विषयों जैसे राइफल के साथ ड्रिल अभ्यास, मैप रीडिंग, बाधा प्रशिक्षण, फील्ड सिंगनल एवं हेल्थ व हाइजीन के बारे में बताया गया।
आज विश्व पर्यावरण दिवस के शुभावसर पर जिला वन विभाग, सहारनपुर से आई श्रीमति संवेदना चौहान, एसीएफओ एवं उनकी टीम ने एनसीसी कैडेट्स को वन संरक्षण के महत्व के बारे में समझाया और किस प्रकार हम अपनी पृथ्वी को सुरक्षित रखने में अपनी भूमिका निभा सकते है के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर लोगों को पर्यावरण की उपयोगिता के बारे में जागरूक करने के लिये एनसीसी कैडेट्स ने जागरूकता रैली, साइकिल रैली, रवच्छता अभियान, पोस्टर मेंकिग उपयोगिता आदि गतिविधियों में भी प्रतिभाग किया।
इसके साथ ही साथ ज्योति ग्रामोद्योग संस्थान, गंगोह से आए श्री उज्ज्वल सैनी ने मधुमक्खी पालन के बारे में एनसीसी कैडेट्स को जागरूक किया एवं एपीकल्चर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
अपराह्न के बाद एनसीसी कैडेट्स को रस्सा करसी, बॉस्केटबॉल, वॉलीबाल, फुटबॉल आदि गेम्स का अभ्यास कराया गया।