इमरान मसूद की जीत के बाद समर्थकों ने सड़कों पर मचाया हुड़दंग, बाइक से स्‍टंट-मह‍िलाओं से क‍िए अश्लील इशारे

इमरान मसूद की जीत के बाद समर्थकों ने सड़कों पर मचाया हुड़दंग, बाइक से स्‍टंट-मह‍िलाओं से क‍िए अश्लील इशारे

सहारनपुर। लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थकों ने बुधवार शाम अंबाला रोड पर जमकर हुड़दंग मचाया। यही नहीं बाइकों से स्टंट किए। सहारनपुर के ही एक व्यक्ति ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। हैरत की बात यह है कि यह हुड़दंग कुतुबशेर थाने के सामने हुआ और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे, जिसमें सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद ने लगभग 64 हजार वोटों से भाजपा के राघव लखनपाल को मात दी थी। जीतने के बाद चार जून को भले ही कोई जुलूस न हुआ हो, लेकिन पांच जून की शाम 150 से अधिक बाइकों पर सवार होकर युवकों ने अंबाला रोड पर ऐसा तांडव मचाया कि आसपास के घरों में दहशत फैल गई।


विडियों समाचार