विकलांग का घर तोडऩे के खिलाफ दिया धरना

विकलांग का घर तोडऩे के खिलाफ दिया धरना
  • सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर धरना देते दिव्यांग।

सहारनपुर [24CN]। भारतीय विकलांग समाज कल्याण सोसायटी के बैनर तले विकलांगों ने संस्था से जुड़ी राशदा खान के मकान को नजूल की भूमि में बताकर नगर निगम द्वारा ध्वस्त किए जाने के विरोध में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर धरना दिया तथा जिलाधिकारी को सम्बोधित प्रार्थना पत्र नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपकर राशदा खान को दस लाख रूपए का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। भारतीय विकलांग समाज कल्याण सोसायटी से जुड़े विकलांग हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर एकत्र हुए तथा विगत दिवस नगर निगम द्वारा विकलांग राशदा खान का मकान ध्वस्त किए जाने के विरोध में नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए।

धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारतीय विकलांग समाज कल्याण सोसायटी से जुड़ी श्रीमती राशदा खान का मकान आली की चुंगी से लुहारों वाली मस्जिद पर जाने वाले रास्ते पर स्थित है जो उसके पूर्वजों की मिलकीयत है जो राशदा खान व उसके भाई को विरासत में मिली थी। वक्ताओं का कहना था कि राशदा खान को गरीब व बेसहारा मानकर नगर निगम की टीम द्वारा उसके मकान को नजूल की भूमि में दर्शाते हुए 21 अक्टूबर को ध्वस्त करा दिया है। जबकि इस सम्बंध दीवानी न्यायालय में भी मुकदमा विचाराधीन है। वक्ताओं का कहना था कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान राशदा खान के सोने के जेवर व गैस सिलेंडर भी उठाकर ले गए हैं तथा इस दौरान उसकी घर-गृहस्थी का सामान पर नष्ट हो गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से श्रीमती राशदा खान को उसके नुकसान की भरपाई के लिए दस लाख रूपए आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। धरने में इंतजार, शाहिद हसन, मेहताब, नाजिम समेत भारी संख्या में विकलांग मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे