मेरठ: छापेमारी में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, आपत्तिजनक हालत में मिले महिला और युवक, पांच गिरफ्तार
मेरठ जनपद में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने गंगा नगर की पॉश कॉलोनी में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस ने तीन महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगा नगर की पॉश कॉलोनी में एक किराये के मकान में काफी समय से सेक्स रैकेट चल रहा है। इसी के चलते एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मंगलवार को यहां छापेमारी की तो किराये के मकान में सेक्स रैकेट चलता मिला। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला मेडिकल थाने से पहले भी जेल जा चुकी है।
बता दें कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। एसपी देहात अविनाश पांडेय का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।