भाजपा की नकुड़ मंडलों की कार्यकारिणी में ब्राह्मण-त्यागी समाज की उपेक्षा

भाजपा की नकुड़ मंडलों की कार्यकारिणी में ब्राह्मण-त्यागी समाज की उपेक्षा

> नहीं दिया एक भी दायित्व 
नकुड़: भारतीय जनता पार्टी ने नकुड़ नगर मण्डल व नकुड़ देहात मण्डल की कार्यकारिणी घोषित कर दी है। दोनों मंडलों में ब्राह्मण-त्यागी समाज की पूरी तरह उपेक्षा करते हुए कोई दायित्व नहीं दिया गया है। यह पहली बार है कि दोनों मंडलों में एक भी दायित्व इस समाज को नहीं दिया गया हो। ब्राह्मण-त्यागी समाज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। क्षेत्र में इस समाज के बड़ी संख्या में मतदाता है और भारी संख्या में मतदाता भाजपा को मतदान करते है।

उपेक्षा से नाराज लोगो की सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। एक यूजर लिखता है यह सब विधायक महोदय की कारस्तानी है। एक अन्य यूजर लिखता है कि “2027 में ऐसा ईलाज करेंगे कि याद रखोगे”। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है कि “ब्राह्मण समाज ने जब से काँग्रेस को बाय-बाय कहा तब से काँग्रेस का ग्राफ लगातार गिरा है, अब बारी भाजपा को टाटा बाय-बाय करने की है। यदि प्रतिनिधित्व नहीं तो वोट भी नहीं। एक यूजर लिखता है “नकुड़ विधान सभा में गुर्जर समाज की 42 हजार वोट है और ब्राह्मण त्यागी समाज की 35 हजार के लगभग, गुर्जर समाज को 10 पद व हमारे समाज को एक भी नहीं। 2027 में सपा को वोट कर देंगे लेकिन भाजपा को नहीं करेंगे। ईलाज करेंगे ईलाज”।

घोषित कार्यकारिणी इस प्रकार है

नगर मण्डल कार्यकारिणी में आलोक जैन अध्यक्ष, संदीप चौधरी (गुर्जर), सुरेन्द्र कुहेड़ी (एससी) राकेश गुप्ता (वैश्य), दीपाँशा मित्तल (वैश्य), सुरेन्द्र कोरी (जुलाहा), वीरेंद्र सैनी (सैनी), को उपाध्यक्ष बनाया गया। राजकुमार कश्यप, अवनीश चौधरी (गुर्जर) को महामंत्री। रवींद्र धीमान, सुरेन्द्र कुमार (जाट), विकास कुमार (जाट), कुलदीप सिंह (गुर्जर), सुभाष उपाध्याय, अमृता सैनी को मण्डल मंत्री व मनोज गोयल (वैश्य) को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

देहात मण्डल में सुरेन्द्रपाल सिरोही (गुर्जर) अध्यक्ष; जितेंद्र कोरी (जुलाहा), कपिल राठी (गुर्जर), श्रीमती राजेश देवी (एससी), मनीष कुमार रनदेवी (गुर्जर), बृजेश कुमार (धीमान), सत्यकुमार आर्य (गुर्जर), को मण्डल उपाध्यक्ष; आदेश गुप्ता (वैश्य), आजाद राणा (राजपूत) को मण्डल महामंत्री; नाथीराम सैनी, श्रीमती सविता देवी (एससी), सोनवीर कुमार (गुर्जर), अमित राठी (गुर्जर), पवनेश कुमार (गुर्जर), मोहित सैनी को मण्डल मंत्री व वीरेंद्र चौधरी (जाट) को कोषाध्यक्ष बनाया गया।