शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग द्वारा छात्रों के लिए औद्योगिक भ्रमण का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 25-03-2025 को स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग द्वारा छात्र एवं छात्राओं को पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क, हरिद्वार (उत्तराखंड) का औद्योगिक भ्रमण कराया गया। इस औद्योगिक भ्रमण का उद्देश्य सभी छात्रों को पतंजलि योगपीठ के कार्य प्रणाली, उसके उत्पादन और विपणन के तरीकों, एवं योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में इसके योगदान से अवगत कराना रहा।
इस औद्योगिक भ्रमण का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह व विभागाध्यक्ष डॉ. सोमप्रभ दुबे ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया। औद्योगिक भ्रमण पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग की ओर से लगभग 50 छात्र एवं 3 अध्यापक शामिल रहे।
पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क, रुड़की में कार्यरत श्री गौरव (एचआर) और श्री शुभम कुमार (सहायक प्रबंधक, एचआर) ने कंपनी के इतिहास, इसके मिशन और वर्तमान बाजार स्थिति पर विस्तृत प्रस्तुति दी। सभी छात्रों ने पैकेजिंग, उत्पादन संयोजन, गुणवत्ता आश्वासन प्रयोगशाला आदि विभिन्न विभागों का कार्य देखा और उत्पाद बनाने के लिए विभिन्न सामग्रियों को कैसे संसाधित किया जाता है, के बारे में जाना। छात्रों को वहाँ पर कार्यरत व्यक्तियों से आवश्यक कौशल और ज्ञान के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त हुई। इसके अलावा, छात्रों को पतंजलि के विपणन एवं ब्रांडिंग रणनीतियों, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और सामाजिक जिम्मेदारी के कार्यों पर भी विचार-विमर्श करने का अवसर मिला।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, ने औद्योगिक भ्रमण के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कहा कि इस औद्योगिक भ्रमण से छात्रों को व्यावसायिक और व्यक्तिगत विकास के विभिन्न पहलुओं पर सोचने और सीखने का नया अनुभव प्राप्त होगा।
इस औद्योगिक भ्रमण में डॉ. अभिमन्यु उपाध्याय, आदेश कुमार, कृतिका सिंघल आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।