शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में गाँधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में गाँधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 02-10-2023 दिन सोमवार को गाँधी जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शैक्षिणिक व गैर-शैक्षिणिक सदस्यों ने भाग लिया। प्रतिवर्ष देश के लगभग सभी शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शांति और अहिंसा के संदेश को फैलाने व इनके जीवन पर प्रकाश डालने हेतु तथा गांधीवादी मूल्यों विशेष रूप से स्वच्छता और सामाजिक कल्याण को दर्शाने के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।

कार्यक्रम का शुभारम्भ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, डॉ. एस. के. पाठक, डॉ. एस. डी. पांडेय, डॉ. भूपेंद्र चौहान व शिक्षकगण द्वारा मां सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि समर्पित कर किया गया। आज के कार्यक्रम में स्वागत उद्धबोधन एवं संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर शोएब हुसैन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन पर आधारित लघु फिल्म व स्पिक मैके द्वारा निर्मित सुन्दर छाया चित्रों को दिखाकर की गई। तत्पश्चात डॉ. एस. के. पाठक ने गांधीवादी मूल्यों को प्रस्तुत करते हुए अपने विचार रखे, जिसमे उन्होंने कहा कि समाज में महापुरुषों के द्वारा किये गए कार्यों को यदि हम अपने जीवन में लक्षित करेंगे, तो ये उन महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में अजय शर्मा ने देश भक्ति गीत के माध्यम से भारत की आजादी को प्रस्तुत किया। तत्पश्चात योग प्रशिक्षक प्रदीप शर्मा ने महात्मा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार गांधी जी योग और प्राकृतिक चिकित्सा पर बहुत भरोसा करते थे। वो अपने आहार में भी इस बात का बहुत ध्यान रखते थे कि उनका आहार शुद्ध और सात्विक हो। इसी श्रृंखला में असिस्टेंट प्रोफेसर शक्ति सिंह ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि महापुरुष बनना कोई सरल कार्य नहीं है, जीवन में देश व समाज के प्रति बहुत सारे ऐसे कार्य करने होते हैं, जिसमें अपने सिद्धांतों और नियमों को प्राथमिकता देकर आम जनमानस के लिए लाभ के कार्य करने होते है। तत्पश्चात असिस्टेंट प्रोफेसर रितु शर्मा ने स्वच्छ भारत अभियान के महत्व को प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएं दी और इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि व्यक्ति महान पैदा नहीं होता है बल्कि उसके विचार व कार्य उसे महान बनाते हैं। विचार और कार्य की शुद्धता और सरलता ही महान व्यक्तियों को समाज में एक विशेष स्थान दिलाती है। कार्यक्रम के अंत में असिस्टेंट प्रोफेसर शोएब हुसैन ने मुख्य अतिथि व सभी गणमान्यों का धन्यवाद प्रेषित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर डॉ. कुलतार सिंह डॉ. शिवानी, डॉ. श्रेयजीत, डॉ. विकास पँवार, डॉ. उस्मान खान, डॉ. राजेश अय्यर, डॉ. नवीन, डॉ. श्रुति, डॉ. भक्ति, डॉ. चित्रांशु, विनोद राठी, सुमिका जैन, बलराम टॉंक, आदेश कुमार, राहुल कुमार, अदिति सैनी, संदीप कुमार, नमन सैनी, अदिति गर्ग, वीनू चौधरी, सुमित शर्मा वित्त-लेखा अधिकारी जसवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार