अनियंत्रित कार की टक्कर से स्कूटी चालक की मौत

अनियंत्रित कार की टक्कर से स्कूटी चालक की मौत
  • सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में क्षतिग्रस्त कार व स्कूटी

सहारनपुर। कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्रान्तर्गत गांव साढौली दुनीचन्दपुर के पास गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करते समय कार के स्कूटी में टक्कर मारने से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव मरोडगढ़ निवासी 36 वर्षीय उमाकांत पुत्र मांगेराम अपनी स्कूटी संख्या यूके 08ए एक्स 1353 पर सवार होकर नानौता की तरफ जा था। बताया जाता है कि जैसे ही वह गांव साढौली दुलीचन्दपुर के पास पंहुचा, तो पीछे से अनियिंत्रित गति से आ रही कार संख्या यूके 07डीडब्ल्यू 5465 ने ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय स्कूटी में टक्कर मार दी, जिसके चलते स्कूटी के परखच्चे उड गए और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गयी। राहगीरों ने स्कूटी चालक को उपचार के लिए नानौता स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना होते ही कार चालक मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि कार में चालक के चार अन्य व्यक्ति भी सवार थे। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने मौके पर पहुंचें तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


विडियों समाचार