सड़क किनारे खड़े कन्टेनर में घुसी कार, तीन की मौत

- सहारनपुर के नानौता में हादसे मंे क्षतिग्रस्त कार
नानौता। थाना नानौता क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर गंगनहर के पास कार के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कन्टेनर से टकराने के चलते कार सवार तीनों युवकों की मौत हो गयी। बताया जाता है कि कार सवार तीनों युवक मां शाकम्भरी के दर्शनों के लिए जा रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि करीब एक बजे जंधेड़ी रेलवे ओवर ब्रिज के पास गंगनहर पुल पर दिल्ली की ओर से आ रही एक कार पुल पर खड़े कंटेनर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को बामुश्किल ट्रक के नीचे से बाहर निकाला तथा कार सवार युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने 22 वर्षीय आकाश पुत्र भोपाल निवासी वेस्ट ज्योति नगर शाहदरा, 21 वर्षीय अंश उर्फ डिम्पी पुत्र राजेश निवासी दुर्गा चौक शाहदरा व 23 वर्षीय हर्ष पंडित पुत्र मनोज शर्मा निवासी ईस्ट बाबरपुर शाहदरा को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि आकाश अपने परिवार सहित शादी में शामिल होने बागपत के खेकड़ा आया था, जहाँ से रात्रि दस बजे वह शाकुम्भरी देवी जाने की बात कहकर अपने दोस्तो को लेने के लिए वापस शाहदरा पहुंचा। वहां से तीनो आकाश की कार में सवार होकर शाकुम्भरी देवी जाने के लिए निकले थे। मृतक आकाश अपने पिता के साथ खेकड़ा स्थित श्याम ज्वैलर्स पर काम संभालता था। थानाध्यक्ष सचिन पूनिया ने बताया कि मृतक आकाश के पिता भोपाल पुत्र श्यामलाल की तहरीर पर कन्टेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है तथा तीनों मृतकांे के शवांे को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।