शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में करियर काउंसलिंग पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 29-01-2025 को यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, सहारनपुर मण्डल, उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में करियर काउंसलिंग पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार “गाइडिंग यू टू योर ड्रीम करियर” विषय पर आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ए. के. भारती, सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवयोजन कार्यालय, सहारनपुर उपस्थित रहे। सेमिनार में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के फाइनल ईयर के छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
सेमीनार का शुभारम्भ शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलसचिव, प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने मुख्य अतिथि श्री ए. के. भारती जी को पौधा देकर उनका स्वागत व आभार प्रकट कर किया। सेमीनार की शुरुआत में यूटीडीसी समन्वयक, डॉ. नवीन कुमार ने सभी छात्र एवं छात्राओं को सेमिनार के विषय “गाइडिंग यू टू योर ड्रीम करियर” से अवगत कराया। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि श्री ए. के. भारती, सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवयोजन कार्यालय, सहारनपुर ने उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा जारी विभिन्न कौशल एवं करियर से सम्बंधित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम, मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के बारे जानकारी दी व सभी छात्र एवं छात्राओं से विभिन्न तथ्यों पर प्रश्न उत्तर भी किये।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने अपने सन्देश में सेमिनार के आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि इस तरह के सेमिनार में छात्र अपने सपनों को हासिल करने के लिए सही दिशा, सलाह और प्रेरणा प्राप्त करते हैं।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलसचिव, प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने सेमिनार के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और छात्रों को लक्ष्य चुनने के लिए प्रेरित किया।
सेमिनार को सफल बनाने में नितिन कुमार, अनिल जोशी, महेंद्र कुमार, वाशु चौधरी, हर्ष पंवार, ऋषब चित्रांशी, रणविजय यादव आदि शिक्षकगण का योगदान रहा।