शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में आज दिनांक 26 जनवरी को 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस वर्ष यह राष्ट्रीय पर्व शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के लिए विशेष पलों से स्वर्णिम रहा, जिसमे शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुँवर शेखर विजेंद्र जी ने शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के प्रांगण में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के समय संस्था के कुलपति, प्रो०(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो०(डॉ.) महिपाल सिंह, केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर, सीनियर डायरेक्टर प्रो.(डॉ.) देवेंद्र नरेन एवं जमशेद प्रधान जी उपस्थित रहे। इस अवसर विश्वविद्यालय के सभी सुरक्षा कर्मियों एवं एन.सी.सी. कैडेट्स ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी एवं गार्ड ऑफ ऑनर दिया एवं राष्ट्रगान गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा अनेक प्रस्तुतियां दी गई जिसमे छात्र योगी कुमार, रैहान, पीयूष एवं छात्रा आकृति, नैना गर्ग, रिया, निधि,  आदि छात्र एवं छात्राओं ने देश भक्ति गीत, भाषण व कविताओं से कार्यक्रम को यादगार बनाया। कार्यक्रम में मंच संचालन बी.ए.एम.एस. के छात्र आयुष द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति, प्रो०(डॉ.) रणजीत सिंह ने शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुँवर शेखर विजेंद्र जी का स्वागत कर किया। इस अवसर पर कुलपति, प्रो०(डॉ.) रणजीत सिंह ने बाबू जी को नमन करते हुए कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज न केवल एक प्रतीक है, बल्कि यह हमारे देश के महान इतिहास, संस्कृति और समृद्धि को दर्शाता है। हमें इसके महत्व को समझते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करते रहना चाहिए। कुलपति, प्रो०(डॉ.) रणजीत सिंह ने इस अवसर पर संविधान निर्माताओं को याद किया।

इस अवसर पर संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि देश के विकास में गंगोह क्षेत्र का भी महत्वपूर्ण योगदान है, जिसमे इल्म के माध्यम से गंगोह क्षेत्र को अनेक स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों ने छात्र एवं छात्राओं का शिक्षा के द्वारा देश हित में कार्य करने का मार्ग प्रशस्त किया।

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुँवर शेखर विजेंद्र जी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने उध्बोधन में सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस की थीम ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ है। “स्वर्णिम भारत” एक सपना है जिसे पूरा करने के लिए हमें अपनी ऐतिहासिक विरासत को समझते हुए आगे बढ़ना है। भारत की समृद्धि, उसका विकास और उसकी विरासत का सम्मान तभी संभव है, जब हम उनका सम्मान करेंगे, जिनकी वजह से आज हम सभी यह उत्सव मना रहे है। कुलाधिपति श्री कुँवर शेखर विजेंद्र जी ने बाबू जी के द्वारा कहे शब्दों को याद करते हुए कहा कि “वृक्षों की जड़ो का मजबूत होना उनके तनों के फैलने से ज्यादा महत्वपूर्ण है।“ आगे कुलाधिपति ने बताया कि हमारी जो जड़े हैं वह विरासत है, जो विकास है वह तना है, जड़ो को मजबूत करके ही हम सब आगे बढ़ पाएंगे।

कार्यक्रम के अंत में शोभित विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो०(डॉ.) महिपाल सिंह ने शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुँवर शेखर विजेंद्र जी एवं कुलपति, प्रो०(डॉ.) रणजीत सिंह का धन्यवाद प्रेषित किया तथा कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का संचालन प्रो०(डॉ.) प्रशांत कुमार, विभागाध्यक्ष (शिक्षा विभाग) ने किया। इस अवसर पर सभी विभागों के डीन, प्राचार्य, शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, आदि उपस्थित रहे। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


विडियों समाचार