विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

सहारनपुर : कमला देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों द्वारा अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। कमला देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ शिवकुमार वर्मा, दिनेश जैन, शिवकुमार व राजीव द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस दौरान शिवकुमार वर्मा ने कहा कि खेलकूद छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक है। इन प्रतियोगिताओं के द्वारा ही नई-नई प्रतिभाओं की खोज होती है।

खेलकूद प्रतियोगिता में तेजस्वी सैनी, हर्षिता विश्वकर्मा ने 100 मीटर दौड़, आदित्य यादव व अवनी जवालिया ने 400 मीटर दौड़, अभिनव सैनी, सक्षम, विश्वास व मोहिनी गौतम ने चक्का फेंक, गोला फेंक व ऊंची कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य देवेंद्र कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान भारी संख्या में शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे