गैंगरेप के आरोपियों को फांसी पर चढ़ाने की मांग को लेकर किया हंगामा, लगाया जाम

गैंगरेप के आरोपियों को फांसी पर चढ़ाने की मांग को लेकर किया हंगामा, लगाया जाम
  • बुलडोजर की कार्यवाही हो – विकास त्यागी
  • एनएसए के तहत हो कार्यवाही – विहिप जिला अध्यक्ष

सहारनपुर : कस्बा गंगोह स्थित एक इंटर कालेज की नाबालिग छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सैंकड़ों ग्रामीणों व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गंगोह कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम भी लगाया जिसे बाद में पुलिस के आश्वासन पर हटा दिया गया।

प्रदर्शनकारी आरोपियों के खिलाफ एनएसए एवं बुलडोजर की कार्रवाई के साथ-साथ फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग कर रहे थे। गौरतलब है कि विगत दिवस बाइक सवारों द्वारा गंगोह के शिव चौक पर धक्का देकर बाइक से उतारी गई बदहवाश हालत में स्कूली ड्रेस में छात्रा को देखकर शिव चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा एवं सीओ नकुड़ मुनीष चंद्र भी मौके पर पहुंचे तथा पुलिस छात्रा को एंटी रोमियो गाड़ी में बैठाकर कोतवाली ले गई जहां परिजनों द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में कक्षा 11 की छात्रा को उसकी बुआ के गांव के लड़कों द्वारा उसे उसके गांव में ले जाने की बात कहकर बाइक पर बैठाकर ले गए थे परंतु उसे गांव के बजाए बाढ़ी माजरा की तरफ गन्ने के खेत में जबरन ले जाकर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसी बीच गांव के ही तीन अन्य लड़कों ने भी इन्हें ब्लैकमेल करके गैंगरेप को अंजाम दिया।

Gangoh

पुलिस ने बीती देर शाम नकुड़ कोतवाली के गांव आसराखेड़ी निवासी अंकुर पुत्र धीरज व अमन पुत्र खिलारी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद बाढ़ी माजरा निवासी सावेज, सरवेज व सादिक को भी गिरफ्तार कर गैंगरेप की घटना का खुलासा कर दिया। आज सुबह कोतवाली पहुंचे एसएसपी डा. विपिन ताड़ा व एसपी देहात सागर जैन ने पीडि़ता के परिजनों व ग्रामीणों से वार्ता की तथा उन्हें समझा-बुझाकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

कोतवाली में प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रधान मनोज शर्मा, ग्राम प्रधान मिंटू, बृजपाल सिंह, बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी, कपिल शर्मा, विहिप जिला अध्यक्ष दिग्विजय त्यागी, संदीप चौधरी, राहुल, सागर भारद्वाज, नेत्रपाल, जिला पंचायत सदस्य सुशील कम्हेड़ा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राकेश आर्य, मुकेश सैनी, प्रेमचंद सैनी, राजवीर, संदीप चौधरी, सतीश चौधरी, इशहाक चौधरी, राजसिंह मोहड़ा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। शांति व्यवस्था के मद्देनजर गंगोह सर्किल समेत नकुड़ कोतवाली प्रभारी भी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

बुलडोजर की कार्यवाही हो – विकास त्यागी

बजरंगदल के प्रांत संयोजक ने विकास त्यागी ने एसएसपी विपिन टाडा से मांग की कि आरोपियों के विरुद्ध बुलडोजर की कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा आरोपी स्मैक का नशा व अवैध कारोबार भी करते है अतः मामले में एनडीपीएस व गैंगस्टर की धाराएं भी जोड़ी जाएँ।

एनएसए के तहत हो कार्यवाही – दिग्विजय सिंह

विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने एसएसपी विपिन टाडा से कहा कि बहुत दुरतान्त मामला है। आरोपियों के दुष्कृत्य से बहन बेटियों में डर का माहौल है। आरोपियों के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही अमल में लायी जाए।

 

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे