जनसुनवाई में आयी 14 में से तीन शिकायतों का किया गया निस्तारण

जनसुनवाई में आयी 14 में से तीन शिकायतों का किया गया निस्तारण

नगरायुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने की अतिक्रमण की जांच

सहारनपुर : जनसुनवाई में आयी 14 शिकायतों में से सफाई सम्बंधी तीन शिकायतों का तुरन्त निस्तारण किया गया और सड़क निर्माण व पानी की नई पाइप लाइन डलवाने आदि के सम्बंध में अवर अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण कर आगणनध्प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। अतिक्रमण की शिकायत पर प्रवर्तन दल व राजस्व कर्मचारियों की टीम भेजकर जांच करायी गयी।

वार्ड 9 के सावलपुर नवादा निवासी राम कुमार उपाध्याय ने वार्ड 9 में फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव कराने तथा वार्ड 9 स्थित शमशान घाट की सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए। इस पर नगरायुक्त द्वारा सम्बंधित सफाई निरीक्षक व सफाई मित्रों को वार्ड 9 में भेजकर शमशान की साफ सफाई करा दी गयी और वार्ड 9 में एंटी लार्वा का छिड़काव करा दिया गया।

इसके अलावा उपाध्याय द्वारा वार्ड 9 में ही नयी पाइप लाइन बिछवाने के लिए भी प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर श्रेत्रीय अवर अभियंता जल को स्थल का निरीक्षण कर आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। वार्ड 8 डिफेंस कॉलोनी निवासी आरिफ ने भी वार्ड 8 में पानी की नई पाइप लाइन डलवाये जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस सम्बंध में भी अवर अभियंता को स्थलीय निरीक्षण व आगणन प्रस्तुत करने को कहा गया। मल्हीपुर रोड स्थित वार्ड 2 पिंजौरा निवासी रविन्द्र कुमार ने वार्ड दो के खेलकूद मैदान को कब्जा मुक्त कराने तथा वार्ड 39 काशीराम कॉलोनी निवासी विनोद कुमार ने सड़क से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। इस पर नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर जांच कराने के निर्देश दिए।

नगरायुक्त के आदेश के अनुपालन में प्रर्वतन दल व निगम की राजस्व टीम ने पिंजौरा जाकर स्थलीय निरीक्षण कर जांच की। जांच रिपोर्ट के बाद ही उक्त प्रकरण में कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा वार्ड 9 न्यू लक्ष्मीपुरम निवासी सचिन कुमार ने स्ट्रीट लाइट लगवाने, वार्ड 23 किशनपुरा निवासी नरेंद्र कुमार ने वार्ड के शौचालयों की मरम्मत कराने, वार्ड 6 इसहाक कॉलोनी निवासी कुरबान ने गैस गोदाम से बालपुर रोड तक सड़क बनवाने तथा वार्ड 33 अर्जुन नगर निवासी ब्रजमोहन सिंघल ने अर्जुन नगर में सड़क बनवाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिए। जिन पर सम्बंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।


विडियों समाचार