14 मई को भायला रोड पर डंफर ने भैंसा बुग्गियों में मारी थी टक्कर, दो भैंसों की हुई थी मौत

14 मई को भायला रोड पर डंफर ने भैंसा बुग्गियों में मारी थी टक्कर, दो भैंसों की हुई थी मौत
  • एसडीएम को ज्ञापन सौंपते गांव नन्हेडा के किसान

देवबंद [24CN]: बुधवार को गांव नन्हेडा आसा के किसानो ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग करते हुए दोषी डंफर चालक के विरूद्व कार्यवाही की मांग की है। विदित हो कि पांच दिन पूर्व भायला रोड पर हुए सड़क हादसे में किसानों के दो भैंसों की मौत होने तथा कई बुग्गियां क्षतिग्रस्त हो गई थी।

बुधवार को पीडित किसान अर्जुन, मुकेश, प्रेम और आशू अन्य किसानों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीएम दीपक कुमार व सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इसमें पीडितों ने बताया कि 14 मई की रात्रि वह भैंसे बुग्गी में गन्ने भरकर शुगर मिल जा रहे थे। भायला रोड पर पहुंचने पर पीछे से डंफर ने उनकी बुग्गियों को टक्कर मार दी थी। जिसमें दो भैंसों की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि बुग्गियां क्षतिग्रस्त हो गई थी।

कहा कि उस समय मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें उचित मुआवजा दिलाए जाने तथा डंफर चालक के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने एसडीएम से कार्रवाई करने तथा मुआवजा दिलाने की मांग की है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे