जैन मंदिर में मनाया गया भगवान पाश्र्वनाथ का निर्वाणोत्सव

जैन मंदिर में मनाया गया भगवान पाश्र्वनाथ का निर्वाणोत्सव
जैन मंदिर मे आयोजि पूजा अर्चना का दृश्य
  • जैन मंदिर मे आयोजि पूजा अर्चना का दृश्य

नकुड [इंद्रेश त्यागी]नगर के भगवान आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भगवान पाश्र्वनाथ को निर्वाणोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। साथ ही मंदिर में पुष्पदंत भगवान के सिंहासन की विधिविधान के साथ स्थापना की गयी।

नगर के जैन मंदिर में भगवान पाश्र्वनाथ के निर्वाणोत्सव के मौके पर मंदिर मे निर्वाण लडडु चढाया गया। साथ ही समाजसेवी पंकज जैन ने अपने पिता स्वर्गीय सुशील कुमार जैन की स्मृति में भगवान पुष्पदंत के सिंहासन की विधिविधान के साथ स्थापना की । जैन समाज के अग्रणी व्यक्तियो की उपस्थिति में सिंहासन की पूजा अर्चना कर चांदी के सिंहसन की स्थापना की गयी। कार्यक्रम के बाद मंदिर में भंडारे का अयोजन भी हुआ।

इस मौके पर जैन समाज के विजय जैन, नमीसागर जैन, संदीप जैन, प्रीतमप्रसाद जैन, प्रवीण जैन, संजीव जैन, संयम जैन, मोहित जैन, मुकेश जैन, गौरव, मनोज नीलम, श्रवण, नीरू जैन आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे