ब्राह्मणों की हत्या के खिलाफ नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

ब्राह्मणों की हत्या के खिलाफ नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी करते ब्राह्मण समाज के युवा।

सहारनपुर। ब्राह्मण समाज के युवाओं ने उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही ब्राह्मणों की हत्या के विरोध में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर ब्राह्मण समाज के उत्पीडऩ पर रोक लगाने के साथ ही थाना नानौता के कल्लरपुर निवासी पं. रामकुमार शर्मा के परिजनों को 10 लाख रूपए की आर्थिक मदद व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग की। ब्राह्मण समाज के सैंकड़ों युवा एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही ब्राह्मणों की हत्या के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया

। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज के निर्दोष लोगों की हत्याएं लगातार हो रही हैं जिससे महसूस हो रहा है कि इसके पीछे एक बड़ा संगठन काम कर रहा है जिसका खुलासा होना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि राय बरेली जनपद के ऊंचाहार में पांच निर्दोष ब्राह्मण युवाओं को जिंदा जला दिया गया था तभी से ब्राह्मण समाज के लोगों की हत्या लगातार बढ़ रही है। वक्ताओं ने कहा कि जनपद के नानौता कस्बे के कल्लरपुर गांव में अपराधियों द्वारा पं. रामकुमार शर्मा को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया जिसमें पुलिस द्वारा किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में ब्राह्मण समाज के लोगों की हत्याओं पर रोक नहीं लगी तो ब्राह्मण समाज पूरे उत्तर प्रदेश में एकजुट होकर भारी भीड़ के साथ विरोध प्रदर्शन करेगा। उन्होंने नानौता के कल्लरपुर निवासी पं. रामकुमार शर्मा की हत्या की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को गिरफ्तार करने, पीडि़त परिवार को 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाए जाने की मांग की।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे