गोमूत्र और लहसुन से कोरोना वायरस से बचाव, जानें वायरल दावों की सच्चाई

गोमूत्र और लहसुन से कोरोना वायरस से बचाव, जानें वायरल दावों की सच्चाई
महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस से इलाज और बचाव को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं। फेसबुक, ट्विटर और Whatsapp पर खूब नुस्खे वायरल हो रहे हैं। जहां कुछ में कहा जा रहा है कि गोमूत्र, लहसुन और नमक वाले गरम पानी के गरारे से या पीने से इस वायरस से बचाव हो सकता है, लेकिन क्या ये बाते सचहैं? आइए जानें

ऐसे दावों से बचें

NBT

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से बचने का सबसे सही उपाय है वायरल दावों से खुद को दूर रखें और जागरूक बनें।

लहसुन और गुगगुने पानी का गरारा

NBT

लहसुन में कई बीमरियों से लड़ने की क्षमता होती, जबकि नमक वाले पानी से गरारा करने पर खराश दूर होती है।

मांस-अंडे से कोरोना

NBT

इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

पालतू जानवरों से कोरोना वायरस फैलता है

NBT

इसमें कोई शक नहीं है कि सफाई नहीं रहेगी तो वायरस नहीं फैलेगा, लेकिन कोरोना के बारे में यह दावा सही नहीं है।

गोमूत्र से बचाव

NBT

ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है।