ईरान ने योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर दी धमकी, स्वीडन को भेजे 15 हजार SMS; कहा “मिट्टी में मिला देंगे”
कोपेनहेगन (डेनमार्क): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का “मिट्टी में मिला देंगे” वाला डायलॉग अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। ताज़ा मामला ईरान और स्वीडन के बीच का है, जहां ईरान ने स्वीडन के हजारों नागरिकों को धमकी भरे 15,000 एसएमएस भेजे हैं। इन संदेशों में ईरान ने कुरान जलाने के खिलाफ बदला लेने की धमकी दी है और “मिट्टी में मिला देंगे” की भाषा का इस्तेमाल किया है।
स्वीडन ने आरोप लगाया है कि ये एसएमएस ईरान के अर्धसैनिक बल, रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा भेजे गए हैं। स्वीडन की सुरक्षा एजेंसी SAPO की जांच में पाया गया कि ईरानी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) ने स्वीडन की एक प्रमुख एसएमएस सेवा प्रदाता कंपनी के डेटा में सेंधमारी कर यह संदेश भेजे। स्वीडिश अधिकारियों ने बताया कि यह धमकी कुरान जलाने की घटना के प्रतिशोध के रूप में दी गई है, जो 2023 में स्वीडन में हुई थी।
स्वीडिश मीडिया ने अगस्त 2023 में खबर दी थी कि स्वीडन में बड़ी संख्या में लोगों को स्वीडिश भाषा में एसएमएस मिले, जिनमें कुरान जलाने वालों से बदला लेने की बात कही गई थी। इन संदेशों में लिखा गया था, “जिन्होंने भी कुरान का अपमान किया, उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा।” स्वीडन के लोग और सरकार इस मामले को लेकर गंभीर चिंता में हैं, क्योंकि यह न केवल धमकी भरे संदेश हैं, बल्कि स्वीडन को इस्लामोफोबिक देश के रूप में पेश करने और समाज में फूट डालने का प्रयास है।
स्वीडन के न्याय मंत्री गुन्नार स्ट्रोमर ने इस घटना को देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया और कहा कि ईरान की इस भूमिका से स्वीडन में ध्रुवीकरण और अस्थिरता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।