फार्मर रजिस्ट्री एवं पीएम किसान सम्मान निधि के सत्यापन हेतु प्रत्येक राजस्व ग्राम में आयोजित किए जा रहे कैम्प

फार्मर रजिस्ट्री एवं पीएम किसान सम्मान निधि के सत्यापन हेतु प्रत्येक राजस्व ग्राम में आयोजित किए जा रहे कैम्प
सहारनपुर में जानकारी देते जिलाधिकारी मनीष बंसल।

25 जुलाई तक चलेगा विशेष सत्यापन अभियान

सहारनपुर।  जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने बताया कि जनपद में 25 जुलाई 2025 तक फार्मर रजिस्ट्री एवं पीएम किसान सम्मान निधि विषयक विशेष सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत आने वाले किसानों के आंकडों के संबंध में बडी मात्रा में गलत डाटा होने की संभावना व्यक्त की गई है। जिन प्रकरणों में फार्मर आईडी एवं किसान पहचान पत्र तैयार हो गया है उनमें किसान के वास्तव में होने की पुष्टि हो गयी है किन्तु जिन किसानों की फार्मर आईडी नहीं बनी है उनकी पुष्टि की जायेगी।

श्री मनीष बंसल ने बताया कि जनपद में कृषि एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों की फार्मर रजिस्ट्री के कार्य हेतु डयूटी लगायी गयी है। इन कैम्पों में सीएससी के द्वारा, सैल्फ मोड, कैम्प मोड एवं सहायक मोड पर जो भी संभव हो उन सभी पर कार्य किया जाएगा। उन्होने सभी कर्मचारियों को अपने मोबाइल फोन में सहायक एप तथा आपरेटर एप आवश्यक रूप से डाउनलोड करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया कि कैम्पों के सफल आयोजन हेतु कैम्पों का आयोजन प्रत्येक राजस्व ग्राम में ऐसे स्थान पर किया जाए जहां ऑनलाइन कार्य करने हेतु इन्टरनेट, कुर्सी-मेज और बिजली आदि की उपलब्धता हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि कैम्पों में पीएम किसान योजना के लाभार्थी जो फार्मर रजिस्ट्री से अवशेष रह गये ऐसे समस्त कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री हो सके। समस्त कैम्पों से संबंधित ग्राम के पंचायत सहायक एवं सीएससी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने निर्देशित किया कि शेड्यूल के अनुसार फॉर्मर रजिस्ट्री हेतु कैंपों का आयोजन कराकर जनपद में पीएम किसान के लाभार्थियों की शत प्रतिशत फॉर्मर रजिस्ट्री 26 जुलाई 2025 तक करवाना सुनिश्चित करें। यदि किसी पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान की फॉर्मर रजिस्ट्री किसी कारणवश नहीं हो रही है तो अवशेष प्रत्येक किसान की रिपोर्ट कारण सहित तैयार कर उपनिदेशक कृषि के कार्यालय में उपलब्ध कराएं। किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु हेल्पडेस्क नंबर 05222317003 पर संपर्क कर सकते हैं।

FARMER REGISTRI CAMP SAHARANPUR_organized