पत्नी व प्रेमिका के बीच जमकर चले लात-घुसे, जान बचाकर भागे पतिदेव
हाथरसः बेहद प्रसिद्ध डायलॉग है मैं सबकुछ बांट सकती हूं बस अपना पति परमेश्वर नहीं…दरअसल इन्हीं पति देव की वजह से बीच बाजार में दो महिलाओं के बीच में जमकर चप्पलें चली। पत्नी पति की प्रेमिका को बाल पकड़ कर चप्पलों से पीटती रही। वहीं पत्नी को आता देख पति मौके से जान बचाकर भाग निकला।
बता दें कि मामला उत्तर प्रदेश हाथरस के थाना सासनी क्षेत्र के विजयगढ़ रोड का है। जहां एक पति अपनी प्रेमिका को बाजार में शॉपिंग करा रहा था। तभी पत्नी ने रंगे हाथ पति और उसकी प्रेमिका को शॉपिंग करते पकड़ लिया। फिर क्या पत्नी ने बीच बाजार में जमकर पति की प्रेमिका को चप्पलों से पीटा। वहीं दोनों महिलाओं के बीच हो रहे झगड़े को किसी ने रोकने का प्रयास नहीं किया। लोग तमाशबीन बन कर झगड़े का मजा लेते रहे।