गुजरात चुनावः इस बार 27 साल पुरानी भ्रष्ट और अहंकारी सरकार उखाड़ फेंकेंगे- राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने कहा, ‘अगर आज गुजरात के लोग इस महंगाई से बचना चाहते हैं तो उनके पास केवल एक ही उपाय है और वह है अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी और झाड़ू.’
New Delhi : गुजरात चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर करारा हमला बोला है. गुजरात चुनाव को लेकर पार्टी नेता राघव चड्ढा ने कहा, ‘आज मैं आपको बीजेपी की डबल इंजन सरकार की सच्चाई बताना चाहता हूं. पहली बार 2014 में गुजरात में डबल इंजन की सरकार बनी. 2014 से लेकर 2022 तक महंगाई रूपी राक्षस ने गुजरात सहित देश के आम आदमी की जेब पर डाका डाला है. इस चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है. जब 2014 में डबल इंजन की सरकार बनी तब रोजमर्रा जिंदगी की जो चीजें थी उनके दाम दो से तीन गुना बढ़ गए.’
उन्होंने कहा, ‘2014 में पेट्रोल 60 रुपए में बिकता था, डबल इंजन की सरकार के बाद आज 2022 में सामान्य व्यक्ति को पेट्रोल 100 रुपए लीटर खरीदना पड़ रहा है. 2014 में डीजल 50 रुपए प्रति लीटर बिकता था और आज डबल इंजन सरकार की बदौलत 90 रुपए प्रति लीटर का बिक रहा है. LPG गैस का सिलेंडर जो आप और हम अपनी रसोई में इस्तेमाल करते हैं खाना बनाने के लिए, वह 2014 में 500 रुपए प्रति सिलेंडर मिलता था, लेकिन आज 2022 में डबल इंजन सरकार की बदौलत 1060 रुपए प्रति सिलेंडर मिलता है.’
राघव चड्ढा ने कहा, ‘अगर आज गुजरात के लोग इस महंगाई से बचना चाहते हैं तो उनके पास केवल एक ही उपाय है और वह है अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी और झाड़ू. एक तरफ डबल इंजन सरकार की महंगाई है और दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल का हर गुजराती परिवार के लिए हर महीने 30,000 रुपए की सौगात है. गुजरात के हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे. हर महिला को 1000 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी. हर युवा को रोजगार देगी और बेरोजगार को हर महीने 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देकर उनकी मासिक सहायता करेगी.
गुजरात में शिक्षा बिल्कुल मुफ्त मिलेगी- AAP
उन्होंने कहा, ‘गुजरात के हर बच्चे को विश्वस्तरीय शानदार स्कूल मिलेगी और शिक्षा बिल्कुल मुफ्त मिलेगी. हर शख्स का, बच्चे-बुजुर्ग, महिला-पुरुष, हर व्यक्ति का विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ सारा इलाज मुफ्त होगा. गुजरात में पिछले कई दशकों में जितना भ्रष्टाचार हुआ है, उतना पहले कभी नहीं हुआ. हमने देखा है कि, मोरबी ब्रिज की दर्दनाक तस्वीरें हमारे सामने आई वह भ्रष्टाचार का उदाहरण है. एक घड़ी बनाने वाली कंपनी को ब्रिज का काम दे दिया और दो करोड़ रुपए उस कंपनी को दिए गए थे और उन्होंने सिर्फ 12 लाख का खर्चा किया, 6 महीने में जो काम पूरा करना था उसको 2 महीने में ही आधा अधूरा करके ब्रिज खोल दिया, यहां भ्रष्टाचार है.
AAP नेता ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी आएगी तो मोरबी की घटना की जांच करेगी और जिन लोगों ने जनता की जान के साथ खेला है और जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है उन सब को पकड़कर हम जेल में डालेंगे. आज गुजरात के हर सर्वे में यह साफ दिख रहा है कि इस बार का मुकाबला BJP बनाम आम आदमी पार्टी का है. कांग्रेस के पुराने मतदाता आम आदमी पार्टी को वोट देते हुए नजर आ रहे हैं और बीजेपी के मतदाता और तो और उसके कार्यकर्ता भी इस बार आम आदमी पार्टी को वोट दे रहे हैं.’
दिल्ली में भी हमने 7 सालों से मुफ्त बिजली देने का काम किया- राघव चड्ढा
उन्होंने कहा, ‘इस बार सभी जाति धर्म और बिरादरी के लोग आम आदमी पार्टी को परिवर्तन के नाम पर वोट देने जा रहे हैं. 27 साल पुरानी भ्रष्ट और अहंकारी सरकार को गुजरात की जनता उखाड़ कर फेंक देंगी और परिवर्तन लाएगी. परिवर्तन मतलब आम आदमी पार्टी, परिवर्तन मतलब अरविंद केजरीवाल, परिवर्तन मतलब झाड़ू का निशान. हमने सरकार बनने के 3 महीने के अंदर पंजाब के लोगों को मुफ्त बिजली देना शुरू कर दिया. दिल्ली में भी हमने 7 सालों से मुफ्त बिजली देने का काम किया है. गुजरात सरकार हो या कोई भी सरकार हो किसी भी सरकार में पैसे की कोई कमी नहीं है, सिर्फ कमी नेताओं की नियत में है.’
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |