कोरोना की बढ़ी रफ्तार: मेरठ-मुजफ्फरनगर में 200 से ज्यादा संक्रमित, कांग्रेस नेता इमरान मसूद के छह परिजन पाॅजिटिव

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। मुजफ्फरनगर में कोरोना के शनिवार को अब तक के सबसे ज्यादा 133 केस मिले हैं, वहीं मेरठ में आज आई रिपोर्ट के अनुसार 94 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सहारनपुर में कांग्रेस नेता इमरान मसूद के परिवार के छह लोगों समेत 154 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है।

मुजफ्फरनगर शहर समेत जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा है। जिला कारागार और कवाल की अस्थाई जेल में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 133 लोग पॉजिटिव मिले, जिनमें 63 जेल के बंदी शामिल हैं। जनपद में पहली बार इतने मरीज मिले हैं।
एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार ने बताया कि शनिवार को कोरोना के 133 केस नए मिले हैं। सबसे अधिक 63 बंदी जेल के हैं, इनमें 37 बंदी जिला कारागार के और 26 बंदी कवाल की अस्थाई जेल के हैं। इनके अलावा गांव सैदपुर नंगला में दस, लोधा कालोनी खतौली में छह, पुरकाजी में दो, अलमासपुर में दो, गऊशाला नदी रोड पर पांच, कंबलवाला बाग में दो, शहर में तीन, राम विहार में पांच, आबकारी में दो, शांतिनगर में तीन मरीज मिले है।

गुलशन विहार, सहावली, गांधीनगर, मुस्तफाबाद, शुक्रताल, मंदौड़, जैननगर, श्यामपुरी खतौली, मूलवंद विहार खतौली, कृष्णापुरी, न्याजूपुरा, अग्रसेन विहार, खादरवाला, गंगारामपुरा, नवाबगंज, गांधी कालोनी, जानसठ रोड, सुभाषनगर, नई मंडी, कंवलवाला बाग, साकेत, बचन सिंह कालोनी, भोपा रोड, जैन मिलन विहार, ओम पैराडाइज में भी मरीज मिले हैं। शनिवार को 40 मरीज ठीक हुए। अब तक 1346 मरीज ठीक हो चुके है। टोटल केस 1986 हो गए है, जिनमें से सक्रिय केस 614 हैं।

सहारनपुर में इमरान मसूद सहित परिवार के छह लोग संक्रमित
पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता इमरान मसूद सहित उनके परिवार के छह लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके चाचा पूर्व केंद्रीय मंत्री काजी रशीद मसूद की जांच रिपोर्ट एक दिन पहले ही पॉजिटिव आई थी।

इसके बाद ही पूरे परिवार ने कोविड-19 की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को सामने आई। डीएम अखिलेश सिंह ने कांग्रेस नेता के परिवार के लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है।

कोरोना के कारण महिला की मौत
एक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। कई दिन पूर्व उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी के कोविड केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को इस संबंध में बाल विकास परियोजना अधिकारी की तरफ से जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र भेजकर जानकारी दी गई।

मेरठ मेडिकल में कोरोना से तीन की मौत, 94 नए संक्रमित मिले  
मेरठ मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल में शनिवार को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की मौत हो गई है। यह तीनों कोविड-19 के साथ-साथ कई अन्य गंभीर बीमारियों से पहले से पीड़ित थे। वहीं 94 मरीजों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

मृतकों में  स्वामी पाड़ा मेरठ निवासी 50 वर्षीय और राजेंद्र नगर नौचंदी मेरठ निवासी 53 वर्षीय और दोघट बागपत निवासी 56 वर्षीय शामिल हैं  नोडल अधिकारी डॉ तुंग वीर सिंह आर्य ने पुष्टि की है।

बिजनौर में शनिवार को 58 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। नए मरीजों को मिलाकर जनपद में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1634 हो गई ह

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे