हरियाणा में सीएम योगी का कांग्रेस पर तीखा हमला: ‘इन्होंने देश का विभाजन किया और जनता को लूटा’
बवानी खेड़ा: हरियाणा के बवानी खेड़ा में एक चुनावी रैली के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर विभाजन की राजनीति और जनता को लूटने के आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का एजेंडा हमेशा तुष्टिकरण का रहा है।
‘कांग्रेस ने देश को विभाजित किया’
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा, “कांग्रेस ने न केवल देश का विभाजन किया, बल्कि दशकों तक जनता के साथ छल किया। कांग्रेस ने देश की जनता के विकास की बजाय अपने घरों को भरने का काम किया। उनके लिए केवल तुष्टिकरण ही प्राथमिकता रही है।” उन्होंने बीजेपी सरकार के आने के बाद 500 सालों से चली आ रही समस्याओं के समाधान का जिक्र करते हुए कहा कि, “जब से बीजेपी सत्ता में आई है, तब से देश की जनता के गौरव को पुनर्स्थापित करने का काम हुआ है।”
‘डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा में की बेहतरी’
सीएम योगी ने बीजेपी की ‘डबल इंजन’ की सरकार की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले 10 सालों में डबल इंजन की सरकार ने राज्य में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने कहा, “अच्छी सड़कें, बेहतर कनेक्टिविटी, और बुनियादी सुविधाओं में सुधार डबल इंजन सरकार की देन है।”
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस ने गरीबों के कल्याण के लिए कार्य किया होता, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को राशन देने की आवश्यकता नहीं पड़ती। उन्होंने कहा, “80 करोड़ लोग आज फ्री राशन की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस सरकारों ने उनके कल्याण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।”
‘गरीबों और वंचितों का पहला हक’
सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों, वंचितों, दलितों और पिछड़ों के कल्याण के लिए काम कर रही है। “देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का होना चाहिए और हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। समाज के हर वर्ग को विकास योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।”
‘कांग्रेस ने देश को लूटा’
कांग्रेस पर अपने तीखे हमले जारी रखते हुए सीएम योगी ने कहा, “कांग्रेस को जब भी मौका मिला, उन्होंने देश को लूटकर अपनी तिजोरियां भरीं और देश के संसाधनों को स्विस बैंक में पहुंचाया। उनके लिए देश कभी प्राथमिकता में नहीं रहा।”
रैली के दौरान सीएम योगी का भाषण कांग्रेस के खिलाफ तीखे आरोपों से भरा रहा, जिसमें उन्होंने बीजेपी की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को भी प्रमुखता से गिनाया।