मध्‍य प्रदेश में शुरू हुई प्रवासी मजदूरों की वापसी, सीएम शिवराज बोले- जांच के बाद भेजे जाएंगे गांव

मध्‍य प्रदेश में शुरू हुई प्रवासी मजदूरों की वापसी, सीएम शिवराज बोले- जांच के बाद भेजे जाएंगे गांव

 

  • यूपी के बाद अब मध्‍य प्रदेश सरकार ने प्रवासी मजदूरों पर लिया बड़ा फैसला
  • सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ले आएंगे एमपी के मजदूरों को वापस
  • गुजरात से 2400 मजदूर 98 बसों से वापस आ गए, अन्‍य राज्‍यों के भी आएंगे
  • इससे पहले यूपी सरकार कर चुकी है प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की घोषणा

भोपाल
देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown in india) के बीच दूसरे राज्‍यों में फंसे प्रवासी मजदूर (migrant workers) अपने घर वापस लौटने के लिए जूझ रहे हैं। उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार के बाद अब मध्‍य प्रदेश सरकार (Mp government) ने भी राज्‍य के मजदूरों के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chauhan) ने शनिवार को बताया कि एमपी के अलग अलग जिलों में फंसे मजदूरों को उनके गांव भेजा जाएगा। इसके लिए वाहनों की व्‍यवस्‍था की गई है। घर भेजने से पहले सबकी जांच की जाएगी।

शिवराज सिंह चौहान ने इसके अलावा दूसरे राज्‍यों में फंसे मध्‍य प्रदेश के मजदूरों के बारे में भी जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि एमपी सरकार राजस्‍थान से भी मजदूरों को वापस ला रही है, वहीं गुजरात से 98 बसों से 2400 मजदूर रवाना हो चुके हैं। हालांकि मुख्‍यमंत्री ने दोहराया कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए लॉकडाउन के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। मध्‍य प्रदेश की सीमा में पहुंचने वाले प्रवासी मजदूरों की सभी आवश्‍यक जांच की जाएगी। इसके बाद ही उनके घर भेजा जाएगा।

NBT

गुजरात से एमपी आए मजदूर

देर रात गुजरात से पहुंचे मजदूर
दूसरी ओर, शनिवार देर रात गुजरात से लौट रहे 2400 मजदूर एमपी के झाबुला जिले में पहुंचे, जहां सबकी थर्मल स्‍क्रीनिंग की गई। पूरी जांच के बाद इन मजदूरों को इनके गांव पहुंचाया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले उत्‍तर प्रदेश सरकार दूसरे राज्‍यों में फंसे अपने मजदूरों को वापस लाने की घोषणा कर चुकी है। केवल उन्‍हीं मजदूरों को वापस लाया जाएगा जिन्‍होंने दूसरे राज्‍यों में 14 दिनों की क्‍वारंटीन अवधि पूरी कर ली हो।

Content retrieved from: https://navbharattimes.indiatimes.com/state/madhya-pradesh/bhopal/indore/return-of-migrant-laborers-started-in-madhya-pradesh-cm-shivraj-said-after-investigation-they-will-send-thier-village/articleshow/75384341.cms.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे