भाजपा ही मुस्लिमों की सच्ची हितैषी: चुग

भाजपा ही मुस्लिमों की सच्ची हितैषी: चुग

सहारनपुर [24CN]। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष कमल चुग ने कहा कि भाजपा ही मुस्लिमों की सच्ची हितैषी है। पिछली सरकारों के कार्यकाल में जहां सैंकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े दंगे हुए वहीं भाजपा की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ।

महानगर अध्यक्ष कमल चुग आज यहां जनकमंडल कार्यकारिणी की परिचय बैठक को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज माफिया-गुडे जेल की सलाखों में हैं तथा कानून का राज स्थापित है। प्रत्येक योजना का लाभ मुस्लिमों को बराबर मिल रहा है। सरकार द्वारा किसी भी स्तर पर भेदभाव नहीं किया जा रहा है। नामित पार्षद रेखा रोहिला ने कहा कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास के साथ आगे बढ़ रही है और प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की कार्यशैली से खुश है।

जनकमंडल अध्यक्ष मो. रोहिल ने कहा कि भाजपा मुसलमानों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है तथा विभिन्न प्रकार की संचालित योजनाओं में मुस्लिमों को उनका पूरा लाभ दिया जा रहा है। खासकर कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना एवं कई प्रकार की अन्य योजनाओं में भी मुस्लिमों की भागीदारी लगभग 40 प्रतिशत है।

बैठक में महानगर उपाध्यक्ष तौकीर राणा, कार्यालय प्रभारी तंजीम अहमद, मानकमऊ मंडल अध्यक्ष शादाब अंसारी, केशव मंडल अध्यक्ष आशुतोष अरोड़ा, अनस मुंडन, मो. निजाम अहमद अंसारी, गगनदीप सिंह, यूसुफ, शमसी, अजीम अख्तर, अजहरूद्दीन अंसारी, अरशद, दानिश, इमरान, बिलाल, जुबैर, कासिफ आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Jamia Tibbia