बाबरी विध्वंस केसः 30 सितंबर को फैसला सुनाएगी CBI की विशेष अदालत

बाबरी विध्वंस केसः 30 सितंबर को फैसला सुनाएगी CBI की विशेष अदालत

लखनऊः देश के सबसे पुराने मामलों में से एक बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत अपना फैसला 30 सितम्बर को सुनाएगी। विध्वंस मामले में कुल 32 आरोपी हैं। इनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह और उमा भारती सहित अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।

बता दें कि सीबीआई कोर्ट के जज सुरेंद्र कुमार यादव ने बुधवार को इस मामले में अंतिम फैसला देने के लिए 30 सितंबर की तारीख तय की है। वहीं कोर्ट का आदेश है कि आरोपियों को 30 सितंबर को कोर्ट में मौजूद रहना होगा। बता दें कि 49 आरोपियों के ख़िलाफ़ सीबीआई ने चार्जशीट फ़ाईल की थी जिनमें से 17आरोपियों की मौत हो चुकी है। मुरली मनोहर जोशी, लाल कृष्ण आडवाणी,कल्याण सिंह,विनय कटियार और उमा भारती भी आरोपियों में शामिल हैं।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे