एडवाइजरी बोर्ड ग्रीवेंस सेल कराएगी उद्यमियों की समस्या का समाधान

एडवाइजरी बोर्ड ग्रीवेंस सेल कराएगी उद्यमियों की समस्या का समाधान
  • सहारनपुर में आईआईए की बैठक को सम्बोधित करते चैप्टर चेयरमैन रविंद्र मिगलानी।

सहारनपुर [24CN] । इंडियन इंडस्ट्रीजज एसोसिएशन की बैठक में एडवाइजरी बोर्ड ग्रीवेंस सेल का गठन किया गया जिसमें एसोसिएशन के सदस्य अपनी समस्याएं रख सकते हैं जिनका एडवाइजरी बोर्ड ग्रीवेंस सेल उनकी समस्याओं का समाधान करेगा। एसोसिएशन के चैप्टर कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए चैप्टर चेयरमैन रविंद्र मिगलानी ने कहा कि वर्ष 2019-20 में 63 नए सदस्य और वर्तमान वर्ष में 48 नये सदस्य इस कोरोना काल में संस्था के साथ जोड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी सदस्य ग्रीवेंस सेल में अपनी समस्या को रख सकता है और उस पर विचार-विमर्श करने व निर्णय लेने का अधिकार बोर्ड को होगा। उन्होंने बताया इस वर्ष एक सोशल एक्टिविटी कमेटी का भी गठन किया गया है जिसका उद्देश्य गरीव व असहाय लोगों की मदद करना है। उन्होने बताया कि एसोसिएशन द्वारा हैल्थ अवेयरनेस कमेटी का भी गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य संस्था के सदस्यों को उनके स्वास्थय से संबंधित सुविधा प्रदान करना होगा। साथ महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत चौप्टर द्वारा आईआईए महिला विंग का गठन भी किया गया है। साथ ही संस्था द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित एक सब्जेक्ट कमेटी भी बनाई गई है, जिसमें कमेटी के कन्वीनर को विभाग से संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु जिम्मेदारी दी गई है।

उन्होंने बताया कि चैप्टर द्वारा संस्था के कई उद्यमियों की जो समस्याऐं पिछले काफी वर्षो से संबंधित विभागों में लम्बित पड़ी हुई थी, उन समस्याओं का समाधान प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर करवाया गया। बैठक को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा व प्रमोद मिगलानी ने समेधित किया। एडवाइजरी बोर्ड बैठक में केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य के. एलत्र अरोडा, सतीश कुमार अरोडा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव अरोडा, आर. के. धवन, राष्ट्रीय सचिव के.आर. सिंघल, संजय बजाज, मण्डल अध्यक्ष प्रमोद सडाना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष स. हरजीत सिंह, महासचिव राजेश सपरा, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह अरोड़ा, पूर्व चैप्टर चेयरमैन अशोक बजाज, अशोक गाँधी, संदीप गुप्ता आदि वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे