मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर गरजे भाकियू तोमर के कार्यकर्ता

मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर गरजे भाकियू तोमर के कार्यकर्ता
  • सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते भाकियू तोमर के कार्यकर्ता।

सहारनपुर[24CN]।भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं के खिलाफ जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मैजिस्ट्रेट को सौंपकर कोलकी में बनाए जा रहे टोल प्लाजा के निर्माण कार्य को अविलम्ब बंद कराए जाने की मांग की। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भाकियू तोमर के कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष चौ. सुदेश पाल के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तथा अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों की गलत नीतियों की वजह से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा सरकार लगातार एक के बाद किसान विरोधी निर्णय ले रही है जिसकी वजह से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसे भाकियू तोमर किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।

उन्होंने एनएच-59 पर कोलकी में अवैध रूप से बनाए जा रहे टोल प्लाजा के निर्माण को बंद कराने, नए टोल प्लाजा चमारीखेड़ा पर 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले किसानों व वाहनों पर टोल टैक्स समाप्त करने, किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली पर टोल टैक्स पूरी तरह माफ कराने, खजूरी के पास हाइवे पर कलैक्टिविटी देने, खजूरी गांव के पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण कराने तथा पेराई सत्र 2020-21 के चालू होने से पहले बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराए जाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि आगामी 19 अक्टूबर को भाकियू तोमर के बैनर तले मेरठ स्थित विद्युत विभाग के एमडी कार्यालय पर महापंचायत का आयोजन भी किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में मंडल प्रभारी अजय पुंडीर, युवा जिलाध्यक्ष श्याम सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज खान, अनिल राणा, जिला महासचिव सुशील चौधरी, विकास चौधरी, अनुज चौधरी, मिंटू राणा, जोनी राणा, देवबंद नगराध्यक्ष कलीम गौड़, छुटमलपुर नगराध्यक्ष हाजी सलीम समेत भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे