जिंदगी की जंग जीते 41 श्रमिक, तस्वीरों में देखें कैसा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

जिंदगी की जंग जीते 41 श्रमिक, तस्वीरों में देखें कैसा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे 41 श्रमिको को बाहर निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई बड़े अधिकारी सुरंग में पहुंच चुके हैं। तस्वीरों के जरिए देखें रेस्क्यू ऑपरेशन की कहानी…

श्रमिकों को निकालने के लिए एंबुलेंस को सुरंग के अंदर ही भेजा जा रहा है।

एनडीआरएफ की टीम श्रमिकों सुरक्षित बाहर निकालने के लिए टनल के अंदर गई।

ब्रेकथ्रू होने पर बाबा की शरण में पहुंचे टनलिंग एक्सपर्ट अर्नाल्ड डिक्स। साथ ही सुरंग के पास मन्दिर निर्माण के लिए चयनित स्थल पर पूजा-अर्चना का निरंतर दौर जारी है।

दोपहर करीब तीन बजे श्रमिकों के स्वागत के लिए फूल मालाएं ले जाती हुई।

ग्रीन कॉरिडोर के लिए तैनात हाइवे पेट्रोल के वाहन।

जिस अस्पताल में श्रमिकों को रखा जाना है, वहां आइटीबीपी तैनात कर दी गयी है। किसी को भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे