महिलाओं उद्यमियों को 246 लाख रूपए के ऋण वितरित

महिलाओं उद्यमियों को 246 लाख रूपए के ऋण वितरित
  • वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना के तहत कारीगरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिला – नगर आयुक्त

सहारनपुर [24CN] : उ0प्र0 सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन’’ के लिए 180 दिनों तक चलने वाले मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत विशेष अभियान में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना में 450 लाख  रूपए के ऋण स्वीकृत किया गया है तथा  246 लाख रूपए के ऋण वितरित कराकर महिला उद्यमियों को लाभान्वित किया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित 25 महिला लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

वुड क्राफ्ट एवं डिजाईन सेन्टर, दिल्ली रोड, में ’’मिशन शक्ति’’ कार्यक्रम का आयोजन नगर आयुक्त श्री ज्ञानेन्द्र सिंह उपस्थिति में आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप देश एवं प्रदेश के विकास के लिए हमें अधिक से अधिक उद्योग लगाने होंगे। उन्होंने कहा कि वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना की वजह से छोटे-छोटे कारीगरों को स्थानीय स्तर पर ही अच्छा मुनाफा मिलने लगा है। इससे उन्हें अपना घर छोड़कर किसी दूसरी जगह नहीं भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य अपने परंपरागत उद्यमों से एक साल में पूरे देश के अंदर 28 फीसदी निर्यात करने में सफल हो चुका है।

’’मिशन शक्ति’’ अभियान के अंतर्गत उद्यमी श्रीमती सुषमा बजाज, श्रीमति रश्मि, श्रीमती शैली साहनी, ऋषिका गोयल, सुमन लता, श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, श्रीमती सैफाली गुप्ता, श्रीमती आभा शर्मा, श्रीमती शगुन ख्ुाराना तथा श्रीमती अर्चना आदि महिलाएं आज की रोल माॅडल रही है। इन रोल माॅडल महिलाओं को मुख्य अतिथि नगर आयुक्त श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ने मोमेन्टो प्रदान कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग, श्री सिद्धार्थ कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी, श्री मंशाराम यादव, उप श्रमायुक्त श्री शक्ति सेन मौर्या, आदि अधिकारीगण तथा श्री रविन्द्र मिगलानी, अध्यक्ष, आईआईए, श्री अनुपम गुप्ता, अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, श्री एस0के0 गौड, अध्यक्ष, आईएसए पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे