चाची ने बात करना किया बंद तो प्रेमी भतीजे ने बेटी समेत उतारा मौत के घाट, लखनऊ डबल मर्डर केस चौंकाने वाला खुलासा
लखनऊ: लखनऊ के मलिहाबाद में महिला और उसकी मासूम बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकानेवाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या प्रेम प्रसंग की वजह से हुई। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका अपना भतीजा था। पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग में चाची ने जब भतीजे से बातचीत करना बंद कर दिया तो उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी।
बिजली के खंभे से चढ़कर घर में घुसा
पुलिस के मुताबिक ईसापुर के ही रहने वाले रिश्ते में भतीजे ने महिला की हत्या की। पैसा और जेवर गिफ्ट में देने के बावजूद 15 दिन से बात करना बंद कर दिया था। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी गुरुवार रात घर के पीछे बिजली के खंभे से चढ़कर घर में घुसा। इस बीच किचन में रखे बर्तन की आवाज से महिला की नींद खुली। उसने दरवाजा खोला तो आरोपी ने कमरे में अंदर जाकर महिला से बात नहीं करने की वजह पूछी। फिर आरोपी ने माफी मांगी और रोने लगा। उसके बाद भी महिला ने उसे भला बुरा कहा तो पास में रखे डंडे और किचन के चाकू से उसने महिला पर हमला कर दिया। उसने महिलाकी मासूम बेटी की भी बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी।
डबल मर्डर से इलाके में मचा हड़कंप
बता दें कि इस डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई थी । 24 साल की महिला और उसकी 6 साल की बेटी की गला रेतकर हत्या से हड़कंप मच चगया। लखनऊ के ग्रामीण इलाके मलीहाबाद के ईशापुर गांव में यह वारदात हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मलीहाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने दावा किया था कि वह जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर देगी।