पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, सामान बरामद

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, सामान बरामद
  • सहारनपुर में फतेहपुर पुलिस द्वारा दबोचा गया आरोपी

सहारनपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने एक शातिर चोर को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की गई कुर्सियां व घटना में प्रयुक्त चोरी की बाईक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।

थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 16 फरवरी को वादी निशान्त शर्मा प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय ग्राम रामखेड़ी थाना फतेहपुर की तहरीर पर अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में प्राथमिक विद्यालय ग्राम रामखेड़ी के तीन कमरों के ताले तोड़कर एक नयी अलमारी एवं 06 प्लास्टिक की कुर्सी चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना फतेहपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान तीन आरोपियों सचिन ठाकुर पुत्र रणदीप, सुमित उर्फ लिल्ला पुत्र लोहरी व मन्नू जोगी पुत्र नीटू निवासीगण ग्राम गदरहेड़ी थाना फतेहपुर के नाम प्रकाश में आये हैं। पुलिस ने विगत् 18 फरवरी को एक आरोपी सुमित उर्फ लिल्ला के कब्जे से चोरी की अलमारी बरामद कर ली थी। उन्होंने बताया कि आज उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने फतेहपुर भादो बिजलीघर के पास से एक वांछित आरोपी सचिन ठाकुर को दबोचकर उसके कब्जे से चोरी की गई 03 प्लास्टिक की कुर्सियां एव घटना में प्रयुक्त एक बाईक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार