देश के हर विद्यार्थी को होनी चाहिए अपनी सांस्कृतिक धरोहर की जानकारी: विमला वाई

देश के हर विद्यार्थी को होनी चाहिए अपनी सांस्कृतिक धरोहर की जानकारी: विमला वाई
  • सहारनपुर में मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय में बैठक को संबोधित करती कुलपति विमला वाई

सहारनपुर। मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.विमला वाई की अध्यक्षता मंे आयोजित बैठक में शासन के निर्देश पर आगामी 20 मार्च को आयोजित होने वाली साइकिल यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई।

मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर विमला वाई ने बताया कि साइकिल यात्रा के आयोजन का उद्देश्य पौराणिक धरोहर स्थलों के अवलोकन के लिए बच्चों को जागरूक करने तथा उनके स्वास्थ्य के जागरूकता लाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह साइकिल यात्रा मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से शुरू होकर विभिन्न पुरातन धरोहर स्थलों का अवलोकन करते हुए सिद्ध पीठ मां शाकुम्भरी देवी पर संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि हमारे देश के हर विद्यार्थी को अपनी सांस्कृतिक धरोहर के बारे में पता होना चाहिए तथा हमारे देश के हर विद्यार्थी को स्वस्थ रहना चाहिए और उसे पर्यावरण के बारे में जागरूकता भी लानी चाहिए। बैठक का संचालन डॉक्टर संदीप गुप्ता ने किया। बैठक के दौरान डॉ.रीता बोरा, राजीव उपाध्याय, सुनील कुमार, क्रीड़ा भारती के अनुज कुमार, डॉ.कोमल त्यागी, राहुल चौहान, रोहित पुंडीर, अंतर्राष्ट्रीय साइकिलिस्ट सुश्री चांदनी विवेक पुंडीर, अमित  आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार