स्वयं सेवियों ने चलाया सफाई व मतदाता जागरूकता अभियान

स्वयं सेवियों ने चलाया सफाई व मतदाता जागरूकता अभियान
  • सहारनपुर के जन्धेड़ा समसपुर में स्वयं सेवियों को संबोधित करते कार्यक्रम अधिकारी

रामपुर मनिहारान। गोचर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की तीनों इकाईयों के विशेष शिविर मंे आज स्वयं सेवियों द्वारा आज विशेष सफाई अभियान चलाया गया तथा ग्रामीणांे को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया।

गांव जधेड़ा समसपुर के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत एनएसएस प्रार्थना एवं संकल्प गीत से की गई। इसके पश्चात स्वयं सेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुरेंद्र सिंह, डॉ.ज्ञान सिंह एवं डॉ.राज किशोर के निर्देशन में विद्यालय प्रांगण और आस-पास की गलियों में सफाई अभियान चलाया। इसी कड़ी में आयोजित कार्यशाला में कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राज किशोर ने स्वयं सेवकों को भारत सरकार के युवा कल्याण मंत्रालय के माय भारत पोर्टल के बारे में जानकारी दी। स्वयं सेविका छात्राओं द्वारा प्राथमिक विद्यालय की कक्षाओं में पढ़ाया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता पर आयोजित कार्यक्रम में गोचर महाविद्यालय की पूर्व एनएसएस अधिकारी डॉ.आलोक कुमार ने मतदान की महत्ता एवं मतदाता जागरूकता पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी तथा सभी को मतदाता शपथ दिलाई। तथा गांव की मुख्य सड़क पर स्वयं सेवकों द्वारा डॉ.आलोक कुमार एवं कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तथा ग्रामीणों को अपने मताधिकार का प्रयोग कर अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर डॉ.जितेन्द्र भाटी, अरूण चौहान, योगेश चौधरी बालेश कुमार, सरिता देवी, सुप्रिया जोशी, मीनाक्षी आदि स्वयं सेवक मौजूद रहे।


विडियों समाचार