आज से छोटा हो जाएगा वैष्णो देवी का सफर 

प्रयागराज से वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों का सफर शनिवार से छोटा हो जाएगा। जंक्शन से उधमपुर जाने वाली उधमपुर एक्सप्रेस शनिवार 22 फरवरी से अधिकतम 110 की बजाय 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। इस ट्रेन की स्पीड इलाहाबाद मंडल के जंक्शन से खुर्जा के बीच बढ़ेगी। इसी वजह से अब यह शनिवार से दिन में 2.55 की जगह शाम 4.20 बजे रवाना होगी।

दरअसल पिछले वर्ष ही रेलवे ने इलाहाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस को एलएचबी रेक से लैस किया था। हालांकि तब इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 110 किमी प्रति घंटा ही थी।  22 फरवरी से इलाहाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस की स्पीड 130 किमी प्रति घंटा की जा रही। सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह ट्रेन दिन में 2.55 की बजाय जंक्शन से शाम 4.20 बजे प्रस्थान  रात 10.30 बजे खुर्जा पहुंच जाएगी।

पहले भी यह ट्रेन रात 10.30 बजे ही खुर्जा पहुंचती थी। इसके उधमपुर पहुंचने का समय भी पहले की तरह दिन में 1.45 बजे रहेगा। इसी तरह वापसी में इस ट्रेन की स्पीड में इजाफा 24 जून 2020 से होगा। 24 जून से यह गाड़ी यहां दो घंटे पहले यानी की दिन में 3.10 की बजाय 1.10 बजे जंक्शन पहुंच जाएगी, जबकि उधमपुर से चलने का समय पहले की तरह शाम 4.05 ही रहेगा।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे