शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में मेरठ ग्रुप मुख्यालय के अंतर्गत 86 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत मैप रीडिंग तथा शस्त्र ट्रेनिंग का अभ्यास

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में मेरठ ग्रुप मुख्यालय के अंतर्गत 86 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत मैप रीडिंग तथा शस्त्र ट्रेनिंग का अभ्यास

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 22-06-2024 को मेरठ ग्रुप मुख्यालय के तहत 86 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित 10-दिवसीय इंटर यूनिट थल सैनिक शिविर में आज आठवें दिन विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।

कर्नल आर० के० चौहान के कुशल निर्देशन संचालित एनसीसी शिविर CATC-259 के अंतर्गत आज दिनांक 20 जून 2024 को थल सेना कैम्प के लिए आज आठवें दिन कैडेट्स का फायरिंग अभ्यास का आयोजन कराया गया, इसके साथ साथ जूनियर डिवीजन कैडेट्स को मैप रीडिंग तथा शस्त्र ट्रेनिंग का भी अभ्यास कराया गयाI

कैप्टन अखिलेश श्रीवास्तव ने फायरिंग प्रतियोगिता में अपना सहयोग प्रदान किया ।

जेडी कैडेट को मिलिट्री इतिहास से संबंधित व्याख्यान ANO के द्वारा चलाए गए हैं ।

इस कैंप के संचालन में हवलदार हरनेक सिंह कुलविंदर सिंह लक्ष्मण सिंह मातबर सिंह का विशेष योगदान रहा ।

कैंप के कार्यक्रमों के संचालन हेतु कार्यक्रम बनाने में ऑफिस स्टाफ राहुल का विशेष योगदान रहा।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे